भारतीय सीमा में फल-सब्जियों से लदी मालवाहक गाडियों की लगी जाम
नेपाल के व्यापारी भी भारतीय फल-सब्जियों को लेने से कर रहे मना
न्यूज़ डेस्क महराजगंज…(एडिटर अरुण वर्मा)
महराजगंज/उत्तर प्रदेश I
नेपाल सरकार ने भारतीय फल सब्जी पर 13 प्रतिशत वैट लगाए जाने का फरमान जारी किया है I इस नए आदेश के बाद भारतीय क्षेत्र से नेपाल को किये जा रहे फल-सब्जी के निर्यात में काफी कमी देखने को मिल रही है वही 13 प्रतिशत की भारी बृद्धि के बाद नेपाल के व्यापारी भी भारतीय फल-सब्जियों से अपना मोह भंग करते दिख रहे है I जिसके कारण भारतीय सीमा क्षेत्र में फल-सब्जी से लदी मालवाहक वाहनों की कतार सी लग गई है I जिससे आवागमन प्रभावित होता दिख रहा है I
महराजगंज जिले के सोनौली सीमा पर दर्जन भर गाड़ियों में फल और सब्जियां नेपाल न जा पाने से सड़ने के कगार पर हैं। बताया जा रहा है कि नेपाल में हुए बजट भाषण के दौरान नेपाल सरकार ने आयातित भारतीय फल और सब्जियों पर 13 प्रतिशत वैट लेने की घोषणा की है।इसके बाद से ही नेपाली व्यापारियों ने भारतीय उत्पाद लेना बंद कर दिया है।भारत से नेपाल एक्सपोर्ट होने वाला आलू प्याज सहित फलों पर पहले सिर्फ सीमा शुल्क कस्टम भंसार ही लगता था। नेपाल सरकार के इस फैसले के बाद से भारत के कारोबारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। नेपाली व्यापारियों ने 13 प्रतिशत वैट लगने के बाद से ही भारतीय उत्पाद लेना बंद कर दिया है। जिसकी वजह से फल एवं सब्जियों से भरी गाड़ियां रास्ते से ही वापस लौट रही हैं। इतना ही नहीं इसकी वजह से गाड़ियों की लोडिंग भी बंद है। जिससे मंडी के मजदूरों सहित बड़े व्यापारियों पर भी इसका खासा असर देखने को मिल रहा है।बता दें कि भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर मध्यप्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र के अलावा उत्तर प्रदेश के देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, वाराणसी, बस्ती, कानपुर सहित महराजगंज के सीमावर्ती क्षेत्रों से फल एवं सब्जियों को नेपाल भेजा जाता था। जिसका निर्यात काफी हद तक प्रभावित हो चुका है। इतना ही नहीं भारतीय मालवाहक ट्रक अब बीच रास्ते से ही वापस लौटने लगे हैं।
Breaking News:
- ठूठीबारी में उर्वरक संकट: किसानों की समस्या और शासन-प्रशासन की सच्चाई
- उच्च प्राथमिक विद्यालय में 88 हजार रुपये के फर्जीवाड़े का होगा खुलासा, RTI से सामने आएगा मामला
- छठ पूजा के लिए बजहा (अहिरौली) ग्राम पंचायत का सौंदर्यीकरण, बना प्रेरणास्रोत
- कठखोर ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास और मनरेगा योजना में फर्जीवाड़ा
- सरकारी योजनाओं पर दलालों की नज़र: ठूठीबारी क्षेत्र में बुजुर्ग-किसान का शोषण, 10 हजार की दलाली का मामला उजागर
- जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली ठूठीबारी का निरीक्षण: बोले स्वच्छता और सुंदरता का आदर्श उदाहरण
- प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार: पात्रों का हक छीन अपात्रों को मिला आवास, बकुलडिहा के ग्राम प्रधान और सचिव पर मामला दर्ज
- रात के अंधियारे में नहीं बल्कि दिन के उजियारे में रही बेधड़क बेख़ौफ़ तस्करी