– एसएसबी, कोतवाली सहित व्यापारियों ने सम्मानित कर दी भावभीनी विदाई
– कस्टम अधीक्षक के सफल कार्यकाल की सभी ने की सराहनान्यूज़ डेस्क ठूठीबारी…(निशा चौधरी की रिपोर्ट)
ठूठीबारी/महराजगंज I
महराजगंज जनपद के इंडो-नेपाल सीमा पर स्थित स्थल सीमा शुल्क चौकी (कस्टम) अधीक्षक संजीव चौधरी का दिन शनिवार को व्यापारियों सहित एसएसबी व कोतवाली स्टाफ ने सम्मान सहित विदाई कर उनके सफल कार्यकाल की सराहना करते हुए बतौर सहायक आयुक्त कस्टम पद के लिए शुभकामनाएं दी I
दिन शनिवार अपराहन ठूठीबारी स्थित स्थल सीमा शुल्क चौकी (कस्टम) कार्यालय में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया I जिसमे कस्टम अधीक्षक संजीव चौधरी को पदोन्नति के साथ हुए स्थानान्तरण से जहां एक तरफ व्यापारी भावुक हो उठे वही दूसरी तरफ उनमे ख़ुशी भी देखि गई I बताते चले कि संजीव चौधरी बतौर कस्टम अधीक्षक ठूठीबारी स्थल सीमा शुल्क चौकी पर तैनात किये गए थे I बतौर कस्टम अधीक्षक श्री चौधरी का कार्यकाल बेहद सफल रहा Iउनकी व्यवहार कुशलता के सभी कायल भी रहे, यही कारण रहा कि उनके स्थानान्तरण की ख़बर सून सभी भावुक हो गए पर जब उन्हें इस बात की जानकारी मिली कि श्री चौधरी का स्थानान्तरण कस्टम अधीक्षक पद से सहायक आयुक्त पद पर हुआ है तो व्यापारियों सहित सीमा पर तैनात जवानों ने उन्हें शुभकामनाये देते हुए बधाई दी I
श्री चौधरी का ठूठीबारी स्थल सीमा शुल्क चौकी से बतौर सहायक आयुक्त दिल्ली के लिए स्थानांतरण हुआ है I इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष भवन गुप्ता ने उन्हें सम्मानित्त करते हुए माला पहना उन्हें शाल भेंट किया I जबकि कस्टम के सम्मानित व्यापारी व समाजसेवी अजय जायसवाल ने उनके कार्यकाल कि सराहना करते हुए बधाई दी I
कोतवाली ठूठीबारी के वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर अरुण दूबे व एसएसबी बीओपी इंचार्ज अजय हूडा द्वारा भी उन्हें माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया I
इस मौके पर कस्टम इंस्पेक्टर एसएसपी त्रिपाठी ने भरे मन से श्री चौधरी के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनसे भविष्य में भी मार्ग दर्शन मिलते रहने की अपेक्षा की I विदाई समारोह के अवसर पर श्री चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अपने छोटे कार्यकाल में जिस प्रकार से यहाँ के व्यापारियों सहित एसएसबी, कोतवाली, व्यापारी व मीडिया बंधुओ का सहयोग व प्यार मिला वे उसे कभी भूला नहीं सकेंगे I इस अवसर पर कस्टम, पुलिस, व्यापारी सहित पत्रकार बंधू मौजूद रहे I
Breaking News:
- इंडो-नेपाल सीमा पर योगी सरकार का एक्शन जारी, सैकड़ों अवैध कब्जे हटाए गए
- सेवतरी गांव में बिजली संकट का समाधान: केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी की पहल पर लगा 250 केवीए ट्रांसफार्मर
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना