नाबालिग स्टंट बाइकर्स के विरुद्ध चलाया जा रहा विशेष अभियान
न्यूज़ डेस्क महराजगंज…(एडिटर अरुण वर्मा)
महराजगंज I
महराजगंज जनपद में पुलिस ने विशेष अभियान चला लोगों में जागरूकता पैदा कर रही है I आये दिन हो रही सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने को लेकर जनपद की पुलिस नाबालिग स्टंट बाइकर्स के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देश पर एक विशेष अभियान चला रही है। इस अभियान का उद्देश्य नाबालिग वाहन चालकों को वाहन प्रयोग से हतोत्साहित करना है। इसके तहत समस्त थाना क्षेत्रों में एक सप्ताह का विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान नाबालिगों के स्कूलों, कॉलेजों में वाहन का प्रयोग करने, स्टंट करने और रैश ड्राइविंग कर दूसरों की जिंदगी को खतरा उत्पन्न करने संबंधी घटनाओं की रोकथाम व सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद करेगा। समस्त थाना, चौकी प्रभारियों तथा यातायात पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में चौक/चौराहों, मुख्य बाजार, स्कूलों के बाहर चेकिंग अभियान की शुरूआत हुई जिसमें नाबालिगों द्वारा वाहन चलाते हुए पाए जाने पर कुल 52 वाहनों को सीज किया गया। इसी क्रम में ठूठीबारी कोतवाली पुलिस ने भी विगत दो दिनों से सघन चेकिंग अभियान चला ऐसे नाबालिग स्टंट बाइकर्स को चेतावनी व कार्यवाही करने में लगी हुई है वही नाबालिग बच्चों के अभिभावकों से अपील भी कर रही है कि वे अपने बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ ना करे और उन्हें दो पहिया या चार पहिया वाहन देने या चलाने से मना करे I चेकिंग के दौरान दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरुण दुबे , उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह सहित कोतवाली पुलिस के जवान मौजूद रहे I महराजगंज एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि यह अभियान नाबालिगों के लिए चलाया जा रहा है। आये दिन दुघर्टनाएँ बढ़ती जा रही हैं। कम उम्र में बच्चे अनियंत्रित रूप से वाहन चलाते हैं और तरह तरह के स्टंट भी करते रहते हैं जिससे उनको और उनकी वजह से दूसरों की जान का खतरा बना रहता है। यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। नाबालिग वाहन चालकों के अभिभावकों की काउंसलिंग करने के पश्चात ही सीज वाहनों को मुक्त किए जाने की कार्रवाई की जाएगी I
Breaking News:
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना
- प्रधान जी आपका ध्यान किधर है? खतरा तो इधर है!
- जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी निस्तारण का खुलासा: उत्तर प्रदेश में ई-गवर्नेंस पर सवाल..?