निचलौल ब्लाक के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव का मामला
पात्र/अपात्र के आवास के आवंटन को लेकर सेक्रेटरी को मोबाईल से डीलिंग करना पड़ गया महंगा
निचलौल/महराजगंज Iमहराजगंज जनपद में प्रधानमंत्री आवास को लेकर आरोप/प्रत्यारोप का दौर अब भी जारी है कही मामला पात्र को अपात्र बनाए जाने को लेकर तो कही मामला पैसों की डीलिंग को लेकर चर्चा में बना हुआ है I ऐसा ही एक मामला निचलौल ब्लाक के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र में प्रकाश में आया है I जिसमे सम्बंधित गांव के सेक्रेटरी को लेनी की देनी पड़ गई I जिसमे एक पात्र/अपात्र से सम्बंधित ग्राम पंचायत सेक्रेटरी द्वारा क्षेत्र में चर्चा आवास आवंटन के लिए मोबाइल पर पैसों की डिमांड कर दी गई I लाभार्थी बड़ी ही चालाकी से सेक्रेटरी की डीलिंग को अपने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया I जिसके बाद लाभार्थी द्वारा उसे वायरल करने की बात कह दी गई I वही लाभार्थी ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी महराजगंज से करने की बात कह डाली I फिर क्या था सम्बंधित सेक्रेटरी नंगे पांव ठूठीबारी के एक टोला में संपर्क करने की बात कही I लाभार्थी को भी इसी मौके की तलाश थी उसमे मौके का भरपूर फ़ायदा उठाया और उसने उल्टे सेक्रेटरी से ही डीलिंग शुरू कर दी I ऐसी चर्चा है की कार्यवाही और शिकायत से बचने के लिए सम्बंधित सेक्रेटरी ने मामले को किसी तरह हजारों रूपये में मैनेज किया और लाभार्थी के मोबाइल से रिकार्डिंग को मौके पर ही डिलीट करा दिया I इस पूरे घटनाक्रम की क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है वही ऐसी आशंका जताई जा रही है कि लाभार्थी ने जो रिकार्डिंग डिलीट किया है उसकी दूसरी कापी अब भी उसने अपने मोबाइल में सुरक्षित रखा है जिससे कि भविष्य में सम्बंधित सेक्रेटरी उसके दबाव में आ उसे प्रधानमंत्री आवास आवंटन में हीलाहवाली ना करने पाए I वही दूसरी तरफ यह भी आशंका जताई जा रही है कि जिस लाभार्थी को यह लाभ दिया जा रहा है या दिया जाने वाला है वह प्रधानमंत्री आवास की पात्रता मानक के अनुरूप नहीं है I अब देखना यह है कि सम्बंधित सेक्रेटरी दबाव में आकर उसे उक्त आवास का आवंटन कर जांच के घेरे में आयंगे या फिर इस पूरे प्रकरण की जांच उच्चाधिकारी स्वयं संज्ञान लेकर कराएँगे I
Breaking News:
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना
- प्रधान जी आपका ध्यान किधर है? खतरा तो इधर है!
- जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी निस्तारण का खुलासा: उत्तर प्रदेश में ई-गवर्नेंस पर सवाल..?