दोनों पक्ष के करीब दर्जनभर लोग हुए घायल, दो गंभीर
ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के चटिया गांव के टोला लालपुर का मामलान्यूज़ देश ठूठीबारी…(बॉर्डर न्यूज़ लाइव)
ठूठीबारी/महराजगंज I महराजगंज जनपद के निचलौल तहसील क्षेत्र अंतर्गत ठूठीबारी कोतवाली के चटिया गांव के टोला लालपुर में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर जमकर लाठियां चटखी जिसमे दोनों पक्ष के करीब दर्जनभर लोग ज़ख्मी हो गए I घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है जींगे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया Iजान लेते है क्या है पूरा मामला…(सूत्रों के हवाले से)
ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चटिया के टोला लालपुर में गांव सभा की डीह व आबादी की जमीन है I जिसको लेकर दो पक्ष करीब 6 माह से अपना अपना दावा कर रहे है कि उक्त जमीन पर उनका कब्ज़ा है I मामला उस समय टूल पकड लिया जब दिन बुधवार की सुबह एक पक्ष द्वारा उक्त विवादित जमीन पर थ्रेसर मशीन रखने की जिद शुरू कर दी गई और दूसरे पक्ष द्वारा उसपर नहीं रखने की बात कही गई..विवाद धीरे धीरे कर बवाल में तब्दील हो गया जिसके बाद दोनों ही पक्ष से लाठिया व घरेलु धारदार हथियार से एक दूसरे पर धावा बोल दिया गया I जिसमे एक पक्ष के करीब 7 से 8 लोग वही दूसरे पक्ष के भी कई लोग चोटिल हो गए I गांव वालों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस की मदद से किसी प्रकार मामले को शांत कराया गया वही गंभीर रूप से घायल दोनों पक्ष के लोगों को इलाज के लिए भेजा गया I इलाज के दौरान दो लोगों की हालत नाजुक होता देख डाक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया I
क्या कहना है दोनों पक्ष का …
एक पक्ष की महिला लीलावती पुत्री रमेश, अमरावती पत्नी दिनेश, सरस्वती पत्नी नरेश, मनीषा पुत्री दिनेश, पंच पुत्र नरेश , नरेश पुत्र सूचित, दिनेश पुत्र सूचित ने बताया कि विवादित जमीन पर जबरिया कब्ज़ा करने की नियत से थ्रेसर मशीन रखा जा रहा था मना करने पर दूसरा पक्ष हमलावर हो गया और हम सभी गंभीर रूप से घायल हो गए I वही दूसरे पक्ष के कन्हैया पुत्र काशीनाथ व अशोक पुत्र काशीनाथ गंभीर रूप से चोटिल हो गए है I जिनमे से अशोक की हालत गंभीर बनी हुई है I जबकि कन्हैया के हाथ में गंभीर चोट के निशान पाए गए I कन्हैया ने बताया कि अपने हक़ में वे मशीन रख रहे थे कोई विवाद नहीं था पर विपक्ष के लोग धारदार हथियार से उनपर हमला बोल दिया जिससें उन्हें बीच बचाव करना पड़ा I
कोतवाली पुलिस ने बताया कि…
मामला संज्ञान में है जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए थे I कुछ लोगों को मामूली जबकि दो लोगों को गंभीर चोट आई है दोनों का इलाज चल रहा है I शिकायत व मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी I मौके पर पुलिस फ़ोर्स तैनात कर दी गई है मामला सामान्य बनया जा रहा है I किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी जो भी बदमाशी करेगा कानून कड़ाई से अपना काम करेगी I
क्या कहना है ग्राम प्रधान गणेश प्रसाद का..
जब पुरे मामले की तहकीकात करने संवाददाता सम्बंधित ग्राम सभा के ग्राम प्रधान गणेश प्रसाद से उक्त विवाद के बारे में जानकारी ली तो उनका कहना था कि मामला ग्राम सभा की जमीन से जुड़ा है..वह जमीन डीह व आबादी की है पर दोनों पक्ष उसपर अपना अपना दावा करते रहे है I उक्त जमीन की पैमाईस करा विवाद को जल्द ख़त्म कराया जायेगा जिससे कि भविष्य में इसकी पुनरावृति ना हो सके I पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तत्पर व सजग है हम उनका हर स्तर से सहयोग करेंगे I
ठूठीबारी प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव ने बताया कि दोनों पक्ष से तहरीर मिली है I एक पक्ष से बलवा व दूसरे पक्ष से 323, 504 व 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है I दोनों ही पक्ष के लोगों को चोंटे आई है इलाज के बाद सभी अपने घरों पर है I पुलिस की कड़ी निगरानी है मामला सामान्य है I
504 व 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत Amravati wife of Dinesh Ashok son of Kashinath attacked Big Breaking Big News Border News Live Case registered under 504 and 506 Chatiya village Condition Critical Dinesh son of Soochit Hindi Khabar hindi news Hindi Samachar indo nepal border Kanhaiya son of Kashinath land dispute land possession Latest Hindi News lathi and sharp domestic weapons Lilavati daughter of Ramesh Maharajganj district Maharajganj Hindi News Manisha daughter of Dinesh Naresh son of Soochit Nichlaul tehsil area Panch son of Naresh riot and 323 from the other side Saraswati wife of Naresh Thuthibari police station Tola Lalpur village and inhabited land अमरावती पत्नी दिनेश अशोक पुत्र काशीनाथ इंडो-नेपाल-बार्डर कन्हैया पुत्र काशीनाथ चटिया गांव जमीन पर कब्ज़ा जमीनी विवाद टोला लालपुर ठूठीबारी कोतवाली डीह व आबादी की जमीन दिनेश पुत्र सूचित धावा बोल दिया गया नरेश पुत्र सूचित निचलौल तहसील क्षेत्र पंच पुत्र नरेश बलवा व दूसरे पक्ष से 323 बिग न्यूज़ बिग ब्रेकिंग बॉर्डर न्यूज़ लाइव मनीषा पुत्री दिनेश महराजगंज जनपद महाराजगंज हिंदी न्यूज़ लाठिया व घरेलु धारदार हथियार लीलावती पुत्री रमेश लेटेस्ट हिंदी न्यूज़ सरस्वती पत्नी नरेश हालत नाजुक हिंदी खबर हिंदी न्यूज़ हिंदी समाचार