विधायक सहित नेपाली कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मनाया कोइराला का स्मृति दिवस
न्यूज़ डेस्क नवलपरासी…(जितेन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट)
नवलपरासी/नेपाल I
पर्यावरण को सुरक्षित व स्वच्छ बनाने को लेकर जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार मुहीम छेड़ी हुई है वही दूसरी तरफ मित्र राष्ट्र नेपाल में नेपाली कांग्रेस संस्थापक नेता स्वर्गीय विश्वेसर प्रसाद कोइराला के 41वें स्मृति दिवस के अवसर पर पाल्हीनन्दन गांवपालिका के वार्ड नंबर 3 स्थित श्री सिद्धार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुस्मा परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर 41वीं बी.पी. कोइराला स्मृति दिवस मनाया गया Iहर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मित्र राष्ट्र नेपाल नवलपरासी जनपद में नेपाली कांग्रेस के कार्यकर्ताओं सहित जनपद के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बड़े ही सादगीपूर्ण द्गंग से 41वीं बी.पी. कोइराला स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन कर पौधरोपण किया I इस अवसर पर नवलपरासी के विधायक बैजनाथ जायसवाल ने कहा कि पौधरोपण से जहां एक तरफ स्वच्छ पर्यावरण का वरदान मिलता है तो दूसरी तरफ स्वच्छता का संदेश भी हर व्यक्ति को पर्यावरण की सुरक्षा और स्वच्छता में अपना योगदान करना चाहिए I इस अवसर पर नेपाली कांग्रेस चेयरमैन हरिहर चौहान, मोहन शर्मा, क्षेत्रीय चेयरमैन माधव पाण्डेय, प्रबंधक उपेंद्र गुप्ता, कमल किशोर रायमाझी, जितेन्द्र गुप्ता, राम नगीना सिंह, मुस्लिम सेंट्रल सदस्य तौफीक अंसारी, राजनरेश दास पटनवार सहित तमाम जनपद स्तरीय नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे I
41st B.P. Koirala Memorial Day 41वीं बी.पी. कोइराला स्मृति दिवस Activists Big Breaking Big News Border News Live Hindi Khabar hindi news indo nepal border Late Bishweshwar Prasad Koirala Latest Hindi News Maharajganj Hindi News MLA Baijnath Jaiswal nawalparasi Nepali Congress nepali news Tree Plantation Program Organized इंडो-नेपाल-बार्डर कार्यकर्ता नवलपरासी नेपाली कांग्रेस नेपाली खबर बिग न्यूज़ बिग ब्रेकिंग बॉर्डर न्यूज़ लाइव महाराजगंज हिंदी न्यूज़ लेटेस्ट हिंदी न्यूज़ विधायक बैजनाथ जायसवाल वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन स्वर्गीय विश्वेसर प्रसाद कोइराला हिंदी खबर हिंदी न्यूज़ हिंदी समाचार