महराजगंज वितरण खंड के संयुक्त उपखंड कार्यालय में 14 व 15 जून की रात लगी थी आग
न्यूज़ डेस्क महराजगंज…(बॉर्डर न्यूज़ लाइव)
महराजगंज/उत्तर प्रदेश I
महराजगंज वितरण खंड के संयुक्त उपखंड कार्यालय में विगत 14 व 15 जून की रात अचानक आग लग गई थी। कार्यालय में लगी आग को लेकर चेयरमैन ने जांच टीम गठित की थी। आग की घटना में दो लिपिक व तीन एसडीओ दोषी पाए गए हैं। बृहस्पतिवार को अधीक्षण अभियंता महाराजगंज ने दो लिपिकों क्रमश: कार्यकारी सहायक गुलाब चंद साहनी व अतुल कुमार यादव को निलंबित कर दिया।
तीन एसडीओ कृष्णा नंद, आशुतोष त्रिपाठी, संतोष सिंह से तीन बिंदुओं पर सात के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया है। अधीक्षण अभियंता के मुताबिक, जांच टीम ने रिपोर्ट में लिखा है कि रिकार्ड रूम में उपलब्ध आलमारी में पर्याप्त जगह होने के बावजूद अभिलेख खुले विद्युत बोर्ड के ठीक नीचे मेज के ऊपर लावारिश तरीके से रखे गए थे। ऐसे में दोनों लिपिक गुलाब चंद साहनी व अतुल कुमार यादव को कदाचार का दोषी पाया गया है। इसके साथ ही तीनों एसडीओ के बारे में जांच टीम अपनी आंख्या में लिखा है कि तीनों एसडीओ का कार्यालय एक ही कमरे में संचालित होना और अव्यवस्थित तरीके से अभिलेख के रख-रखाव में पर्यवेक्षणीय शिथिलता के दोषी मिले हैं। दरअसल, 132 केवी बैकुंठपुर ट्रांसमिशन बिजली घर के पास ही महराजगंज वितरण वितरण मंडल का संयुक्त खंडीय कार्यालय संचालित है। वहीं पर विद्युत वितरण खंड प्रथम के एसडीओ प्रथम, एसडीओ परतावल व एसडीओ चौक बाजार के उपखंड अधिकारी बैठते हैं। तीनों उपखंड क्षेत्र के उपभोक्ता बिल संशोधन कराकर भुगतान भी करते हैं। हर रोज की तरह 14 व 15 जून की शाम कर्मचारी कार्यालय समय समाप्त होने के बाद ताला बंद कर घर चले गए। आधी रात को कार्यालय से धुआं निकलता देख वर्कशाप का गार्ड पास स्थित बिजली कर्मचारी आवास पर पहुंचा। कार्यालय से धुआं निकलने की जानकारी दी। सूचना पर आनन-फानन में आधी रात को ही बिजली अधिकारियों का जमावड़ा हो गया। फायर बिग्रेड को सूचना दी। जब तक फायर बिग्रेड की टीम पहुंची, तब तक सभी अभिलेख जल गए। इस बावत मुख्य अभियंता गोरखपुर जोन आशु कालिया ने बताया कि महाराजगंज के उपखंड कार्यालय में लगी आग की जांच रिपोर्ट के आधार पर अभियंता व कर्मचारी दोषी मिले हैं। इनमें दो लिपिकों को अधीक्षण अभियंता ने निलंबित कर दिया है। अभियंताओं से स्पष्टीकरण तलब किया है।