मुकदमा पंजीकृत होने के बाद से ही चल रहा था फ़रार
न्यूज डेस्क ठूठीबारी..(निशा चौधरी की रिपोर्ट)
ठूठीबारी/महराजगंज।
महराजगंज के सीमाई कोतवाली ठूठीबारी पुलिस को दिन बुधवार के दिन बड़ी कामयाबी हाथ लगी। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने 25 हजार इनमिया वांछित अभियुक्त को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह कही भागने के फिराक मे था।
मिली जानकारी के अनुसार ठूठीबारी कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ. कौस्तुभ के निर्देशानुसार जनपद मे वांछित /पुरस्कार घोषित अभियुक्तों को गिरफ्तारी हेतु ठूठीबारी प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह यादव के कुशल नेतृत्व में दिन बुधवार दोपहर में वांछित / पुरस्कार घोषित अभियुक्त को भरवलिया गांव के समीप नई सड़क के पास से मु०अ० संख्या 144/20 धारा 323, 504, 304, भादवी 3 (2) 5 एस सी / एस टी एक्ट से सम्बंधित पच्चीस हजार रूपये का इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया । अभियुक्त की पहचान सहवान पुत्र मुमताज किशुनपुर टोला सोबड़ा थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज को गिरफ़्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया । गिफ्तारी करने वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अजय कुमार, हेड कांस्टेबल राजेश सिंह, कांस्टेबल प्रमोद यादव, कांस्टेबल मनोहर यादव ठूठीबारी कोतवाली पुलिस मौजूद रहे ।
Breaking News:
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना
- प्रधान जी आपका ध्यान किधर है? खतरा तो इधर है!
- जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी निस्तारण का खुलासा: उत्तर प्रदेश में ई-गवर्नेंस पर सवाल..?