गोरखपुर की शाहपुर पुलिस ने 33 किलो अवैध चरस के साथ किया गिरफ्तार
न्यूज़ डेस्क गोरखपुर…(बॉर्डर न्यूज़ लाइव)
गोरखपुर। एक बार फिर खाकी बदनाम हुई जिसे गोरखपुर के एक दारोगा ने दागदार कर दिया । जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। गोरखपुर पुलिस का दरोगा अपने साथी संग चरस तस्करी करते हुए पकड़ा गया है। उसके पास से शाहपुर पुलिस ने 33 किलो अवैध चरस बरामद किया है। दरोगा अपने साथी संग नेपाल से चरस मंगवाकर उसे यहां तस्करों को सप्लाई करता था। पकड़ा गया आरोपी दरोगा रविंद्र कुमार शुक्ला लखनऊ का रहने वाला है और वे यहां सम्मन सेल में तैनात था । इससे पहले वे महाराजगंज जिले में भी तैनात रह चुका है। जबकि, उसका साथी कुलवीर सिंह तिवारीपुर इलाके के सूरजकुंड कॉलोनी का रहने वाला है।
दोनों एक अटैची और एक पिट्ठू बैग में चरस भरकर स्कूटी से सप्लाई करने जा रहे थे। तभी असुरन पुल से नीचे उतरते ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। फिलहाल शाहपुर पुलिस ने दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस की FIR के मुताबिक, इंस्पेक्टर शशि भूषण राय अपने साथी हमराहियों संग गश्त पर थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला गैंग चरस की सप्लाई करने नक्को बाबा शाह की मजार होते हुए असुरन की तरफ जाने वाला है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी शुरू कर दी। तभी एक स्कूटी पर सवार दो व्यक्तियों को आते देख जैसे ही पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, वे भागने लगे। लेकिन, पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर दबोच लिया।
आरोपियों की स्कूटी के आगे एक अटैची रखी थी। जबकि, पीछे बैठे शख्स ने पिट्ठू बैग ले रखा था। पुलिस ने जब अटैची और पिट्ठू बैग की तलाशी ली तो उसमें चरस मिला। पुलिस ने चरस अपने कब्जे में लेकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। स्कूटी चला रहे आरोपी की पहचान तिवारीपुर इलाके के सूरजकुंड कॉलोनी सिंह साहब के मकान के रहने वाले कुलवीर सिंह और पीछे बैठे आरोपी की पहचान लखनऊ के ओमनगर आलमबाग के रहने वाले रविंद्र कुमार शुक्ला के रूप में हुई।
बरामद चरस का जब पुलिस ने वजन कराया था दरोगा रविंद्र सिंह के पास से पिट्ठू बैग में 10.490 किलोग्राम और कुलवीर सिंह के पास बरमद अटैची से 22.500 किलोग्राम यानी कि 33 किलो चरस बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान रविंद्र शुक्ला ने पुलिस को बताया, वो यूपी पुलिस में दरोगा है और अभी गोरखपुर पुलिस के सम्मन सेल में तैनात है। इससे पहले वो महाराजगंज जिले में भी तैनात रहा है। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे नेपाल से चरस मंगाकर यहां स्कूटी से तस्करों को सप्लाई करते हैं। एक बाहर की पार्टी को गोरखपुर में चरस की खेप सप्लाई करनी थी। लेकिन, इससे पहले पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
Action Arrest Big Breaking Big News Border News Live caught with accomplice in smuggling of hashish crime Hindi Khabar hindi news Hindi Samachar indo nepal border infamous Inspector once stained khaki Shahpur Police of Gorakhpur arrested with 33 kg of illegal hashish uttar pradesh police अपराध इंडो-नेपाल-बार्डर उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार खाकी को दागदार किया दारोगा कार्यवाही गिरफ़्तार गोरखपुर की शाहपुर पुलिस ने 33 किलो अवैध चरस के साथ किया गिरफ्तार चरस तस्करी की तस्करी में साथी संग पकड़ा गया बदनाम बिग न्यूज़ बिग ब्रेकिंग बॉर्डर न्यूज़ लाइव हिंदी खबर हिंदी न्यूज़ हिंदी समाचार