सिचाई विभाग की लापरवाही से झिंगटी गांव के पश्चिमी तटबंध के रास्ते खेतों में घुसा बाढ़ का पानी सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्नन
शासन प्रशासन के तमाम दावे को तार तार करता महाव, ना तो किसानों की तक़दीर बदली और ना ही महाव नाला की तस्वीर
न्यूज़ डेस्क महराजगंज… (एडिटर अरुण वर्मा)
नौतनवा/महराजगंज ।
बरसात के मौसम में महराजगंज जनपद के नौतनवा ब्लाक अंतर्गत स्थित महाव नाला करीब तीन दशको से हर वर्ष क्षेत्रीय किसानों के लिए अभिशाप बन चूका है I हर वर्ष बाढ़ की त्रशादी का दंश झेल रहे किसानों की ना तो तक़दीर बदली और ना ही महाव नाला की तस्वीर I दिन शनिवार की दोपहर महाव नाला में अचानक हुए जलस्तर में वृद्धि से झिंगटी गांव के सिवान में बाध टूट गया और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। किसानों के सैकड़ो एकड़ धान की फसल बाढ़ के पानी में डूबे गए I मिली जानकारी के अनुसार महाव नाला पर पुल निर्माण के दौरान तटबंध को काटा गया था। जिसको 15 जून तक बाधा जाना था, लेकिन सिंचाई विभाग की लापरवाही से महाव तटबंध को 1 जुलाई तक नही बाधा गया है। बीते तीन वर्ष से इंडो नेपाल सड़क का निर्माण किया जा रहा है । सड़क निर्माण के बाद महाव नाला पर पुल के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। इसी दौरान निर्माणाधीन पुल के ठेकेदार द्वारा आने जाने के लिए तटबंध को झिंगटी गांव के सामने काट दिया गया है । जिसे समय रहते सिंचाई विभाग द्वारा नही बाधा गया। परिणाम स्वरूप शुक्रवार की सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश से महाव के जलस्तर में वृद्धि होते ही झिंगटी गांव के पश्चिमी तटबंध के रास्ते बाढ़ का पानी व सफेद सिल्ट खेतों में चला गया । जिससे सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गया। क्षेत्रीय किसानों ने जिला प्रशासन से अविलंब कटानस्थल को भरने की मांग की थी । जिसक संज्ञान लेते हुएएसडीएम नौतनवा मुकेश कुमार सिंह ने जेसीबी लगाकर अविलंब कटान स्थल को भरने का कार्य शुरू करा दिया । मौके पर पहुंच एडीएम और एसडीएम नौतनवा ने सिंचाई विभाग व सड़क के ठेकेदार को महाव तटबंध को तत्काल बांधने की सख्त हिदायत दी और पूर्वी तटबंध को शनिवार को ही देर शाम बांध दिया गया और पश्चिमी छोर पर काम देर रात तक चलता रहा। अब बाढ़ जैसे हालात से किसानों को नहीं जूझना पड़ेगा। फिलहाल किसानों ने राहत की सांस ली है।
Big Breaking Big News Border News Live bridge construction contractor Curse destruction havoc hindi news hundreds of acres of crops submerged indo nepal border Latest Hindi News Maharajganj Hindi Maharajganj Hindi News Mahav Nala Nautanwa block of Maharajganj district neither the fate of the farmers changed nor the picture of Mahav Nala prayer regional farmers अभिशाप इंडो-नेपाल-बार्डर इबादत कहर किसानों की ना तो तक़दीर बदली और ना ही महाव नाला की तस्वीर क्षेत्रीय किसानों ठेकेदार पुल निर्माण बर्बादी बिग न्यूज़ बिग ब्रेकिंग बॉर्डर न्यूज़ लाइव महराजगंज जनपद के नौतनवा ब्लाक महाराजगंज हिंदी महाराजगंज हिंदी न्यूज़ महाव नाला लेटेस्ट हिंदी न्यूज़ सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हिंदी खबर हिंदी न्यूज़ हिंदी समाचार