बाइक और साइकिल की भिड़ंत से हुआ हादसा
न्यूज़ डेस्क ठूठीबारी…(बॉर्डर न्यूज़ लाइव)
महराजगंज/ठूठीबारी I
दिन गुरूवार की सुबह करीब 10 बजे ठूठीबारी क़स्बा के मुख्य सड़क मार्ग पर ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई वही स्कूली छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई I
ठूठीबारी मुख्य सड़क मार्ग पर बढ़ती सड़क दुर्घटना के बावजूद अभिभावक अपने पाल्यो को वाहन देने में एतराज नहीं कर रहे है I बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना हेलमेट और बिना किसी प्रशिक्षण के नाबालिग़ जिस प्रकार से सड़को पर फर्राटा भर रहे है उससे आये दिन सड़क दुर्घटना होना आम बात हो गई है I भारत नेपाल की सीमा पर बसा क़स्बा ठूठीबारी की मुख्य सड़क इन दिनों खूनी हो गई जहां करीब करीब सप्ताहभर में एक-दो छोटी बड़ी घटना घटित हो जाया कर रही है I अभी दो दिन पूर्व एक बाइक की ठोकर से नेपाली युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था कि दिन गुरूवार की सुबह एक ऐसी दर्दनाक घटना घटित हो गई जिससे पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया I चारों तरफ चीख पुकार मच गई सड़क के बीचो बीच एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो तडपता दिखा तो वही दूसरी तरफ उसकी ठोकर से गंभीर रूप से घायल स्कूली छात्रा, दोनों को तड़पता देख आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से उन्हें निचलौल सीएचसी इलाज के लिए भेजा पर किशोर को नहीं बचाया जा सका और उसकी दर्दनाक मौत हो गई I किशोर की मौत की सूचना पर एक तरफ क्षेत्र में मातम छा गया तो दूसरी तरफ उसके परिजनों का रो रो बुरा हाल है I वही गंभीर रूप से घायल नाबालिग छात्रा का अब भी इलाज चल रहा है I मृतक युवक की पहचान वीरू निगम पुत्र गोरख निगम के रूप में वही गंभीर रूप से घायल किशोरी छात्रा की पहचान महिमा पिता दीना नाथगुप्ता निवासी खैरहवा जंगल जो कक्षा 7 की छात्रा बताई जा रही है I मृतक किशोर का परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया I
bike and bicycle collision bike hit drowned in grief Injured minor girl student main road of Thuthibari town mishap painful Road Accident without driving license without helmet and without any training घायल नाबालिग छात्रा ठूठीबारी क़स्बा के मुख्य सड़क मार्ग दर्दनाक बाइक और साइकिल की भिड़ंत बाइक की ठोकर बिना ड्राइविंग लाइसेंस बिना हेलमेट और बिना किसी प्रशिक्षण शोक में डूब गया सडक दुर्घटना हादसा