ठूठीबारी व बरगदवा थानाक्षेत्र में तमाम फर्जी अस्पताल विभाग की शह पर फल फूल रहे है
लापरवाही की शिकार दूसरी महिला की जिंदगी भी लगी दांव पर, दिया पुलिस को शिकायती पत्र
न्यूज़ डेस्क ठूठीबारी…(बॉर्डर न्यूज़ लाइव)
ठूठीबारी/नौतनवा/महराजगंज I
अभी नौतनवा तहसील क्षेत्र के रतनपुर स्थित साईं हॉस्पिटल पर लापरवाही और जच्चा बच्चा की जान चली जाने के बाद जिलाधिकारी महराजगंज के निर्देश पर स्वास्थ्य महकमा हॉस्पिटल को सीज कर आगे की कार्यवाही में जुटी ही हुई है कि एक दूसरा मामला बरगदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक प्राइवेट अस्पताल का सामने आ गया है। पीड़ित ने अस्पताल संचालक पर आरोप लगाया है कि पत्नी का हाई ब्लड प्रेशर होने बावजूद पैसे के लालच में डॉक्टर ने ऑपरेशन कर दिया। जिससे उसकी हालत बेहद गंभीर हो गई। हद तो तब पार हो गई जब इलाज से बीमारी का हल नहीं निकला तो उसने जादू टोना कहके झाड़ फूंक शुरू कर दिया। मामले में पीड़ित ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। वही मरीज की स्थित नाजुक बनी हुई है और वह कोमा में है।
ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के किशनपुर टोला पिपराडाढा निवासी ओम प्रकाश प्रजापति पुत्र लाल बिहारी पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया है पत्नी सुनीता देवी के बच्चेदानी में गांठ की शिकायत थी जिसको लेकर ऑपरेशन कराने वाला था। उसी दौरान ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के रामनगर निवासी एक बिचौलिया ने राजाबारी स्थित एक हॉस्पिटल के डॉक्टर को लेकर मेरे घर आया और तमाम बेहतर सुविधाओं और सस्ते इलाज का हवाला देकर बहला फुसला मेरी पत्नी सुनीता देवी उम्र 40 वर्ष को बरगदवां स्थित हास्पिटल में 29 मई को भर्ती करवा दिया I जब महिला का ब्लड प्रेशर नापा गया तो उसका ब्लड प्रेशर हाई निकला I जिस पर पीडिता पक्ष के लोगों ने ऑपरेशन न करने की बात कही। पर उनकी बात को अनसुना कर पैसे के लालच में पत्नी के बच्चेदानी का ऑपरेशन कर दिया। जिससे हालत बिगड़ती चली गई। एक जून को जब हालत गंभीर हुआ तो संचालक इसे जादू टोना कहके झाड़-फूंक करने लगा। बताया कि घर के देवी देवताओं का प्रकोप है। मरीज की हालत दिन व दीन बिगड़ता देख अस्पताल संचालक ने गोरखपुर एक परिचित प्राइवेट अस्पताल में ले जाकर भर्ती करा दिया। जहां प्रति दिन का 18 हजार महंगा चार्ज लिया जाता रहा। नौ दिन अस्पताल में इलाज के बावजूद स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ। जिस पर पत्नी को लेकर घर चला आया। अस्पताल की घोर लापरवाही के कारण पत्नी जीवन और मौत से जूझ रही है और उसे ब्रेन हेमरेज हो गया । पैसे के अभाव में वह अपने पत्नी का इलाज करा पाने में भी असमर्थ हो गया है जो भी पैसा था दोनों हॉस्पिटल में खर्च हो गया I इस बावत जब थानाध्यक्ष बरगदवा दिनेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी I