शहीद जवान की याद में दोनों देशों के सुरक्षा बलों के साथ खेला गया वॉलीबॉल मैच
न्यूज डेस्क ठूठीबारी..(निशा चौधरी की रिपोर्ट)
ठूठीबारी/महराजगंज।
भारत नेपाल की ठूठीबारी सीमा पर स्थित 22 वी बटालियन एसएसबी जवान के बीओपी कैंप परिसर में शहीद जवानों की स्मृति में ठूठीबारी एसएसबी और नेपाल एपीएफ के बीच वॉलीबॉल मैत्री मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे भारतीय एसएसबी की टीम ने मैच में 2-1 से जीत दर्ज कर स्मृति कप की विजेता घोषित हुई।
एसएसबी के शहीद जवान अमित कुमार तिवारी की स्मृति में नागरिकों के बीच भाईचारा बढ़ाने के उद्देश्य से 22 वीं वाहिनी एसएसबी कमांडेंट ललित प्रसाद उपाध्याय के निर्देश पर ठूठीबारी स्थित एसएसबी बीओपी कार्यालय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे ठूठीबारी एसएसबी और नेपाल एपीएफ (आर्म पुलिस फोर्स) के बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। तीन मैचों के सीरीज में भारतीय एसएसबी जवानों ने 2-1 से नेपाल एपीएफ टीम को हराया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बलबूते एसएसबी की टीम ने सीरीज जीत ली । इस दौरान कस्टम इंस्पेक्टर एसएसपी त्रिपाठी, एसएसबी जवान अजीत पाण्डेय व नेपाल एपीएफ जवान मौजूद।