क्षेत्राधिकारी निचलौल ने प्रेसवार्ता कर किया खुलासा
न्यूज़ डेस्क ठूठीबारी…(बॉर्डर न्यूज़ लाइव)
ठूठीबारी/महराजगंज I
पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में चलाये जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में निचलौल क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध कुमार के कुशल नेतृत्व में ठूठीबारी कोतवाली पुलिस को दिन बुधवार की सुबह उस समय बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्ध युवको को चेकिंग के दौरान उस समय धर दबोचा जब उनके पास से चोरी के 6 मोबाइल बरामद हुए I ठूठीबारी कोतवाली पुलिस ने पकडे गए आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए उन्जे जेल भेज दिया I
दिन बुधवार की दोपहर निचलौल पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने ठूठीबारी कोतवाली परिसर में प्रेसवार्ता कर दो शातिर अपराधियों के अपराध का अनावरण करते हुए जानकारी दी कि दिन बुधवार की सुबह प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस सघन चेकिंग क्रम में ठूठीबारी के टोला मरचहवा बागीचे की तरफ गई हुई थे कि उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक कही जाने के फ़िराक में है सूचना को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने दोनों संदिग्ध युवको को पूछताछ के लिए रोका और जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 6 मोबाइल बरामद किये गए I जब युवको से बरामद मोबाइल के बारे में जानकारी ली गई तो चौकाने वाला मामला सामने आया I दोनों युवको से बरामद हुई मोबाइल चोरी का पाया गया I जिसके बाद दोनों युवको को कोतवाली पुलिस लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो यह जानकारी मिली कि ये बड़े ही शातिर किस्म के अपराधी है और इन पर और भी मुकदमें पंजीकृत है I पकडे गए युवकों ने अपना नाम क्रमशः आफताब आलम पुत्र अमीन निवासी अम्बेडकर नगर वार्ड नं0- 05 नौतनवा, थाना नौतनवा जनपद महराजगंज उम्र 23 वर्ष, हाल मुकाम राजाबारी थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज व रहीम अली उर्फ छोटू पुत्र बिस्मिल्ला निवासी धनेवा घनेई रोड पुलिस लाइन महराजगंज वार्ड नं0-11 ग्राम सुखठिया नगर पालिका परिषद महराजगंज थाना कोतवाली जनपद महराजगंज उम्र 21 वर्ष बताया I दोनों ही आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने मु0अ0सं0 138/2023 धारा 380/411 भादवि व मु0अ0सं0 139/2023 धारा 380/411 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया I