नेपाल में सौ रुपए से अधिक के सामानों का भंसार कराना हुआ अनिवार्य
भंसार की सख्ती भारतीय बाजारों में पसरा सन्नाटा, लोगों में गुस्सा
न्यूज़ डेस्क नवलपरासी/नेपाल…(जीतेन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट)
महेशपुर/नवलपरासी I
इंडो नेपाल की सीमा के दोनों ही तरफ व्यापारी इन दिनों नेपाली कस्टम के बदले नियम को लेकर गुस्से में है I नेपाल सरकार द्वारा भंसार के नियमों में बदलाव के बाद भारतीय बाजारों में एक तरफ सन्नाटा पसर गया है तो वही नेपाली लोगों को तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है I इन दिनों नेपाल भंसार द्वारा भारतीय बाजारों से खरीददारी कर नेपाल में लाये जाने वाले किसी भी प्रकार के सामानों पर कस्टम शुल्क अनिवार्य कर दिया है I हैरानी की बात यह है कि वह सामान चाहे महज सौ रूपये तक का ही क्यों ना हो I भंसार की इस सख्ती को लेकर नेपाली जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है जिसको लेकर दिन गुरुवार को नवलपरासी के महेशपुर स्थित भंसार पर नेपाली जनता ने प्रदर्शन कर बदले नियम को वापस लेने की मांग की I
मिली जानकारी के अनुसार नेपाल के नवलपरासी में जिला प्रशासन द्वारा सीमा शुल्क अधिकारियों, कारोबारियों के साथ बैठक कर नेपाल सरकार द्वारा लागू भंसार नियम को सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया I नए नियम के अनुसार अब भारतीय खुदरा बाजार से एक सौ रुपए के ऊपर के सामानों को लाने पर कस्टम शुल्क (भंसार) देना अनिवार्य कर दिया है। इससे नेपाली ग्राहकों को सामान और भंसार का मूल्य का भुगतान करना पड़ रहा है। कस्टम शुल्क के लिए नेपाल प्रशासन के इस कदम से नेपाली नागरिकों के साथ भारतीय व्यापारी भी परेशान है। वही नेपाली ग्राहकों के भारतीय बाजार में न आने से व्यापार चौपट हो रहा है। नेपाली नागरिकों का कहना है कि आर्थिक मंदी के कारण वैसे ही हम लोग परेशान है वही दूसरी तरफ इस प्रकार की कड़ाई से भारत-नेपाल के रिश्ते पर भी असर पड़ रहा है नेपाली नागरिकों को रोजमर्रा की जरूरतों में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है I
इस बावत महेशपुर भंसार के चीफ बुद्धि कुमार चुडाल ने बताया कि व्यापार को सुविधाजनक बनाने और राजस्व में बढ़ोत्तरी के लिए भंसार के नियम कड़ाई से पालन किया जा रहा है, अवैध तस्करी के जरिए चोरी छिपे सामान लेकर आने वाले और कस्टम चोरी करने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी I बताते चले कि अभी कुछ ही समय पूर्व नेपाल भंसार के बदले नियम से भारतीय वाहनों के प्रवेश पर शुल्क बढ़ोत्तरी कर भारतीय लोगों के जेब पर बोझ डाला था अब एक बार फिर दोनों ही देश के लोग इस बदले नियम व कड़ाई के कारण परेशान दिख रहे है Iभारतीय व्यापारियों ने भी जताई नाराजगी, किया विरोध
इंडो-नेपाल की सीमा ठूठीबारी व्यापार मंडल अध्यक्ष भवन प्रसाद गुप्ता, अतुल रौनियार, श्रीलाल मद्धेशिया, शम्भू मद्धेशिया, जय प्रकाश, भोला, अनिल रौनियार, मनोज रौनियार, पवन रौनियार, छेदी निगम, अमरजीत मद्धेशिया, बलराम गुप्त, दिनेश रौनियार सहित तमाम व्यापारियों ने इसका विरोध कर बताया कि इस प्रकार की कड़ाई से दोनों देशो के सम्बंधो पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा I
नेपाली लोगों ने महेशपुर भंसार पर किया प्रदर्शन जताया विरोध
महेशपुर भंसार कार्यालय पर भारतीय घरेलू उपयोग के लिए नेपाली लोगों की ओर से खरीदे गए सामान पर 100 रुपये मूल्य से ऊपर सीमा शुल्क लगने पर प्रदर्शन किया गया। मधेशवादी पांच दलों के राजनीतिक संगठनों ने महेशपुर कस्बे से व्यापारियों संग विरोध प्रदर्शन करते हुए सीमा शुल्क को वापस लेने की मांग की। महेशपुर भंसार कार्यालय का घेराव किया। भंसार कार्यालय महेशपुर घेराव का नेतृत्व कर रहे पांच दलों के राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि घरेलू उपयोग में लाने वाले सामान पर सीमा शुल्क लगाने से क्षेत्र की गरीब जनता पर सीधा असर देखने को मिल रहा है। इससे तस्करी बढ़ेगी। राजस्व की क्षति हो रही है। प्रदर्शन के दौरान जनमत पार्टी केंद्रीय सदस्य बाल गोविंद चौधरी, मुकुर गिरी, ओम प्रकाश चौधरी,राधारमण पांडेय, गोविंद पटेल, नागेंद्र अग्रहरि, सुनील पटवा, अर्जुन मौर्य, पप्पू यादव, रविन्द्र पटेल, संतोष गिरी आदि मौजूद रहे।
इंडो-नेपाल-बार्डर कस्टम चीफ घरेलू उपयोग घेराव तस्करी नाराजगी नेपाली खबर प्रतिकूल प्रभाव प्रदर्शन बिग न्यूज़ बिग ब्रेकिंग बॉर्डर न्यूज़ लाइव भंसार भंसार कार्यालय महेशपुर महाराजगंज हिंदी न्यूज़ महेशपुर भंसार राजस्व की क्षति लेटेस्ट हिंदी न्यूज़ विरोध व्यापार मंडल सीमा शुल्क हिंदी . न्यूज़ हिंदी खबर हिंदी समाचार