कार में सवार 5 लोगों ने कूदकर बचाई अपनी जान
न्यूज़ डेस्क महराजगंज…(एडिटर अरुण वर्मा)
महराजगंज/उत्तर प्रदेश |
महराजगंज सदर कोतवाली क्षेत्र में उस समय एक बड़ा हादसा टल गया जब चलती कार में अचानक से आग लग गई | कार में सवार ड्राइवर समेत 5 लोगों ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया गया लेकिन कार का इंजन काफी हद तक जल गया वही समय से आग पर काबू पाने से एक बड़ी घटना होने से बच गई । बलिया नाला पुल के पास में महराजगंज से गोरखपुर की तरफ जा रही एक कार में अचानक आग लग गई। जिसमें कार धू-धूकर जलने लगी।
महराजगंज से गोरखपुर जा रही कार बलिया नाले के समीप अचानक बीच सड़क पर कार से धुआ निकलने लगा तभी चालक समेत कार में सवार 5 लोग किसी तरह से कूदकर बाहर निकले। आसपास के लोग अभी कुछ समझ ही पाते तब तक आग ने तेजी से कार के इंजन वाले हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया और कार बीच सड़क धू धूकर जलने लगी। वही आग लगने से किसी अनहोनी घटना की आशंका को देखते हुए दोनों तरफ की ट्रैफिक रोक दी गई। स्थानीय लोगों ने कार के अगले हिस्से में लगी आग को किसी तरह सूझबूझ से पानी डालकर बुझायें । बताया जा रहा है कि इंजन में स्पार्क था जिससे शॉर्ट सर्किट से आग लगी और देखते ही देखते कार आग का गोला बन गया। पुल के समीप आग का गोला बनी कार को देखने के लिए आम लोगों की भीड़ लग गई थी जिससे काफी देर तक ट्रैफिक रुकी रही वही पुलिस ने कार में लगी आग बुझने के बाद ट्रैफिक को सुचारू रूप से शुरु कराया ।
Breaking News:
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना
- प्रधान जी आपका ध्यान किधर है? खतरा तो इधर है!
- जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी निस्तारण का खुलासा: उत्तर प्रदेश में ई-गवर्नेंस पर सवाल..?