पीड़ित की तहरीर पर पिता, पुत्र और बहू के अलावा 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी में केस दर्ज
न्यूज़ डेस्क महराजगंज….(एडिटर अरुण वर्मा)
महराजगंज/उत्तर प्रदेश |
महराजगंज में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है जिसमें जमीन के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में पीड़ित की तहरीर पर पिता, पुत्र और बहू के अलावा 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य गंभीर धाराओं में सदर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में जुट गई है।
पीड़ित अमलेश पांडेय निवासी भैरोपुर, थाना बांसगांव, जिला गोरखपुर ने तहरीर में कहा है कि वह जमीन का कारोबार करते हैं। बीसीडी प्रोजेक्ट वर्ल्ड प्रा.लि. में निदेशक भी हैं। सुनीता पांडेय निवासी बेतुहाआ उर्फ चनउ थाना बेलीपार के साथ मिलकर बीसीडी टॉवर नेशनल हाइवे 28 दाउदपुर ढाला में संयुक्त रूप से फर्म संचालित करता हूं। इसी बीच उमाशंकर मिश्र निवासी परागपुर के टोला पिपरपाती थाना निचलौल जिला महराजगंज ने कहा कि मेरी बहु कंचनलता मिश्र के नाम से महराजगंज में जमीन है। बेटा मनोज कुमार मिश्र धनेवा धनेई स्थित भूमि को बेच रहा है। पांच दिसंबर 2018 को उक्त भूमि को दिखाकर अग्रिम भुगतान कराते हुए तीनों लोगों ने अपने खाते में 33 लाख रुपये को ट्रांसफर करा लिए। उसके बाद चोरी छिपे उसी भूमि को दूसरे को बेच दिया। जानकारी होते ही मौके पर पहुंचा और विरोध किया तो उन लोगों ने मारपीट कर भगा दिया। सदर कोतवाल रवि कुमार राय ने बताया कि इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर आरोपी उमाशंकर मिश्र, उनके बेटे मनोज कुमार मिश्र तथा बहू कंचनलता मिश्र के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
Breaking News:
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना
- प्रधान जी आपका ध्यान किधर है? खतरा तो इधर है!
- जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी निस्तारण का खुलासा: उत्तर प्रदेश में ई-गवर्नेंस पर सवाल..?