आरोप: पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही
न्यूज़ डेस्क नौतनवा..(कलामुद्दीन की रिपोर्ट)
नौतनवा/महराजगंज |
एक महिला ने अपने ही पति पर मारपीट करने का आरोप लगा पुलिस को शिकायती पात्र देकर न्याय की गुहार लगे है, पुलिस द्वारा अबतक कार्यवाही नहीं किये जाने से छुब्ध महिला ने तहसील परिसर में आमरण अनशन शुरू कर दिया |
मामला है महराजगंज में नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चकदह का जहां की रहने वाली फूल कुमारी ने तहसील परिसर में आमरण अनशन शुरू कर दिया है। महिला का आरोप है कि उसके पति और एक रिश्तेदार ने कुछ दिन पहले रात में घर में घुसकर उसे बुरी तरह पीटा। नौतनवा पुलिस को तहरीर देकर केस दर्ज कराया। आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया। पीड़िता ने पुलिस की कार्रवाई पर असंतुष्टि जताते हुए नौतनवा तहसील परिसर में आमरण अनशन शुरू कर दिया। नौतनवा तहसील में महिला के आमरण अनशन पर बैठे जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची। उसे शिकायत सुनी। फुल कुमारी ने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता, तब तक तहसील में आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे। इस बावत प्रभारी निरीक्षक नौतनवा सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि महिला ने तहरीर दी थी। उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई है। महिला का जमीन से संबंधित मारपीट का मामला है।
Breaking News:
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना
- प्रधान जी आपका ध्यान किधर है? खतरा तो इधर है!
- जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी निस्तारण का खुलासा: उत्तर प्रदेश में ई-गवर्नेंस पर सवाल..?