ठूठीबारी कोतवाली पुलिस गांवो, कस्बो व टोलों पे पंहुच ग्रामीणों को कर रही जागरूक
न्यूज़ डेस्क ठूठीबारी…(निशा चौधरी की रिपोर्ट)
ठूठीबारी/ महराजगंज | ठूठीबारी कोतवाली पुलिस द्वारा साइबर अपराध को लेकर क्षेत्रीय लोगो में जागरुकता अभियान चला रही है जिसके क्रम में ठूठीबारी ग्राम सभा के टोला सड़कहवा में ग्रामीणों को साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के तहत लोगो को जागरूक किया गया ।
देश व प्नदेश में बढ़ते साइबर अपराध को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चले जा रहा है | जिसके क्रम ठूठीबारी कोतवाली पुलिस ने ग्राम सभा के टोला सड़कहवा में नुक्कड़ सभा के माध्यम से ग्रामीणों को साइबर अपराध व उससे बचाव के बारे में जानकारी दी | पुरे प्रदेश में साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिसमे लोगों को पोस्टर, बैनर आदि के माध्यम से साइबर अपराध को रोकने के लिए जागरूकता किया जा रहा है । प्रदेश में बढ़ाते साइबर अपराध से लोग ठगी के शिकार हो रहे है | और उन्हें तमाम तरह की दिक्कतों का सामना पड़ रहा है | जिसके लिए आमजन को साइबर के जागरूकता के बारे में पुलिस द्वारा आयोजन किए जा रहे हैं। कांस्टेबल प्रदीप यादव ने बताया कि साइबर जागरूकता अभियान के तहत लोगो को जागरुक किया जा है। अगर किसी के साथ किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी हो जाती है तो तुरंत नेशनल साइबर कंप्लेंट पोर्टल नंबर 1930 पर कॉल करें जितनी जल्दी हो सके शिकायत को दर्ज करवाएं। इस दौरान उपनिरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि साइबर अपराध को रोकने के लिए साइबर जागरूकता अभियान चला कर लोगो को जागरूक की जा रही है।
Breaking News:
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना
- प्रधान जी आपका ध्यान किधर है? खतरा तो इधर है!
- जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी निस्तारण का खुलासा: उत्तर प्रदेश में ई-गवर्नेंस पर सवाल..?