लक्ष्मीपुर खुर्द में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क किनारे अधूरे नाली निर्माण से आक्रोश
न्यूज डेस्क ठूठीबारी.. (निशा चौधरी की रिपोर्ट)
ठूठीबारी/महराजगंज।
निचलौल ब्लाक के लक्ष्मीपुर खुर्द क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसमे सड़क के चौड़ीकरण से लगायत उसके दोनों छोर पर नाली निर्माण भी कराया जा रहा है। उसी क्रम मे लक्ष्मीपुर खुर्द गांव मे पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क किनारे नाली निर्माण कराया गया है। जो अधूरा होने के साथ साथ मानक विहीन बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने संबंधित उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई है कि उक्त नाली को पूर्ण करा उसे आगे तक बढ़ाया जाए जिससे कि बरसात के समय सार्वरजनिक नाली का पानी उल्टा घरों मे ना जाने पाए। 

निचलौल तहसील क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित गांव लक्ष्मीपुर खुर्द मे इन दिनों पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क चौड़ीकरण का काम कराया जा रहा है। जिसके क्रम मे सड़क के दोनों किनारों पर पानी निकास के लिए नाली निर्माण भी कराया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि संबंधित कार्यदाई संस्था द्वारा अपनी मनमानी करते हुए नाली निर्माण में अनियमितता की जा रही है । ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सनवर अली ने बताया कि कार्यदाई संस्था के ठेकेदार द्वारा सड़क किनारे नाली का निर्माण कराया गया है जो अपूर्ण है ठेकेदार ने अपनी मनमानी करते हुए नाली को पुलिस चौकी से बहुत पहले गांव के छोटे से गड्ढे मे नाली को अटैच कर दिया है।
उन्होंने आगे कहा कि इसकी कई बार संबंधित ठेकेदार से शिकायत भी की गई पर उन्होंने नाली को पूर्ण नहीं कराया । वही ग्रामीण प्रेमसागर, हरिद्वार, महेन्द्र, हरिशंकर यादव, राकेश, रामप्रवेश, जितई, जमरुद्दीन, व रामसजन का आरोप है कि उक्त नाली निर्माण में अनियमितता बरती गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि यह गांव बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र मे आता है हर वर्ष यहा के लोग बाढ़ की त्राशदी झेलते या रहे है अब ऐसे मे इस प्रकार के नाली निर्माण से बरसात के समय जब गड्ढा भर जाएगा तो नाली का पानी उल्टा गांव के गलियों व घरों मे वापस जाएगा जिससे तमाम तरह की दिक्कत आएगी। उन्होंने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि उक्त नाली को पूर्ण कराने के लिए संबंधित ठेकेदार को निर्देशित करे जिससे कि भविष्य मे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। अन्यथा की स्थिति में वे धरना प्रदर्शन को मजबूर हो जाएंगे। 


