जनपद के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में चल रहा है खेल प्रतियोगिता
न्यूज़ डेस्क महराजगंज…(एडिटर अरुण वर्मा)
महराजगंज/उत्तर प्रदेश |
महराजगंज जनपद में चल रहे तीन दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा के दूसरे दिन पांचो विधानसभा सभा में युवा खेल प्रतिभाशाली बालकों ने अपने खेल का जौहर दिखा सभी का मन मोह लिया | बालक व बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाई। धनेवा स्थित स्टेडियम में हुए सदर विधानसभा के सांसद खेल स्पर्धा में खो-खो बालिका वर्ग सेमीफाइनल में टैगोर बालिका इंटर कॉलेज ने आरके सनशाइन की टीम को 2-1 से हराया जबकि कार्मल को बाई मिला। वही दूसरी तरफ स्टेडियम मेंं हुए वॉलीबाल बालिका वर्ग के मुकाबले में जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज की टीम विजेता बनी, जबकि बरवां खास की टीम उप विजेता।
बालिका वर्ग में दिग्विजय नाथ इंटर कॉलेज की टीम ने जवाहर लाल की टीम को 32-18 से व महराजगंज इंटर कॉलेज की टीम ने घुघली की टीम को 26-13 से हराया। कुश्ती व वॉलीबाल में भी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिख्राई। संचालन राजीव द्विवेेेदी व पंकज मौर्या ने किया। बालक वर्ग में आरके सनशाइन टीम ने सर्वजीत दास स्कूल की टीम को 5-4 से एवं महराजगंज इंटर कॉलेज की टीम ने आरके सनशाइन की टीम को 8-7 से हराया। कबड्डी बालक वर्ग में टाइगर क्लब महराजगंज ने लखिमा थरुआ को 24-6 से एवं टाइगर क्लब गबड़ुआं ने महाराणा प्रताप स्कूल की टीम को 22-11 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
दूसरे दिन कुश्ती के मुकाबले का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि आईटीएम के ट्रस्टी विनय श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसवाल, उप क्रीड़ाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, अजय श्रीवास्तव, बैजनाथ सिंह, अखिलेश पाठक, अभिषेक विश्वकर्मा, समेत बड़ी संख्या में खिलाड़ी व प्रशिक्षक मौजूद रहे।
नौतनवां। बरवां कला में हो रही सांसद खेल स्पर्धा के दूसरे दिन बालिकाओं की 100 मीटर दौड़ में दिव्यांशी यादव और बालकों में आकाश कुमार भारती ने पहला स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में तृप्ति मिश्रा और कृष्णा चौधरी ने पहला स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद बालिका वर्ग में मनीषा मद्धेशिया और बालक वर्ग में प्रवीन कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया। बालिकाओं के खो-खो में राजकीय कन्या इंटर काॅलेज नौतनवां ने पहला और एमकेजीएस दुर्गापुर की टीम दूसरे स्थान पर रही। बालक संवर्ग में दोमुहान पहले तथा यूपीएस बगहा की टीम दूसरे स्थान पर रही। वॉलीबाॅल में रामनगर, बैरवाजंगल, परमेशरापुर और नौतनवा इंटर काॅलेज की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। दूसरे दिन ब्लाॅक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
सिसवा बाजार। बापू शताब्दी इंटर कॉलेज जहदां में दूसरे दिन कुश्ती बालिका वर्ग में बबिता विश्वकर्मा ने पहला, दीपा चौधरी ने दूसरा व सानिया खातून ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में अभिषेक यादव ने पहला व आनंद कुमार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 100 मी दौड़ बालिका वर्ग में शमा परवीन, अनामिका निषाद और सिमरन पटेल तथा बालक वर्ग में धीरू यादव, सोनू चौधरी और सत्यम ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ मेें शक्ति चंद्र प्रथम, अवधेश द्वितीय, करन यादव तृतीय स्थान पर रहे। लंबी कूद बालक वर्ग में प्रदीप कुमार, दिलीप वर्मा व कृष्णमोहन एवं गोला क्षेपण में अनुभव मिश्रा, सूरज रावत व संजय प्रताप ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। दूसरे दिन खेल का शुभारम्भ भाजपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ अंकित सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया।
फरेंदा। मिनी स्टेडियम में सांसद खेल स्पर्धा के दूसरे दिन बालिका वर्ग कबड्डी के फाइनल मुकाबले में मथुरानगर की टीम ने जीत दर्ज की। जबकि रस्साकशी में नवजीवन मिशन स्कूल विजेता बना। बालिका वर्ग के वॉलीबॉल स्पर्धा में लेजार महदेवा ने मथुरा नगर टीम को हरा कर जीत दर्ज की। खो-खो प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मीबाई लेजार महदेवा की टीम विजेता बनी।
ऊंची कूद में रजनी चौरसिया, लंबी कूद में अंकिता चौरसिया व शॉट पुट में सैयदा खातून ने पहला स्थान प्राप्त किया। खो खो बालक वर्ग में मथुरानगर व कबड्डी में भगवानपुर की टीम ने जीत दर्ज की। बालक वर्ग वॉलीबॉल में जमुहनिया की टीम विजेता बनी। ऊंची कूद में ओमप्रकाश यादव व लंबी कूद में वीरेंद्र पटेल ने पहला स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में धर्मेंद्र यादव, 200 मीटर में अभिषेक, 400 मीटर में सूरज यादव को पहला स्थान मिला। 100 मीटर बालिका वर्ग में माही सिंह, 200 मीटर में गुड़िया पासवान व 400 मीटर में मनीषा को पहला स्थान मिला। मुख्य अतिथि जनार्दन प्रसाद गुप्ता ने खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।महराजगंज। जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज में सांसद खेल स्पर्धा के तहत खेले गए क्रिकेट मुकाबले में दूसरे दिन बीएमटी 11 की टीम ने बभनौली की टीम को 10 विकेट से तथा बीएमटी टाइगर की टीम ने सिविल लाइन की टीम को 58 रन से हराकर मुकाबला जीत लिया । प्रशिक्षक अतुल मणि ने बताया कि शुक्रवार को भी अन्य टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे।
परतावल। पनियरा विधानसभा की खेल स्पर्धा श्यामदेउरवां स्थित स्टेडियम में हुई। बालकों की लंबी कूद में यशपाल यादव पहले व श्यामू दूसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में खुशबू गुप्ता ने पहला व अंकिता गुप्ता ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कुश्ती के 60 किलो वर्ग में अंकित पासवान ने प्रथम व मिथिलेश कुमार ने द्वितीय, 65 किलो वर्ग में रवि चंद यादव ने पहला व प्रेम मोहन ने दूसरा, 70 किलो में अरुण यादव ने पहला व निखिल यादव ने दूसरा एवं 74 किलो में देवेंद्र यादव ने पहला व नीतीश यादव ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।