निचलौल के करीब मदनपुरा के पास तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से हुई दुुर्घटना
न्यूज़ डेस्क निचलौल…(निशा चौधरी की रिपोर्ट)
निचलौल/महराजगंज |
निचलौल थाना अंतर्गत मदनपुरा गांव करीब बुधवार की रात करीब आठ बजे हुई सड़क हादसा में बाइक सवार चार युवक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में मृतकों में धीरज (22) सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के रमहौली निवासी, जबकि गनेश (23) गोरखपुर जिले के कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं।maharajganj उधर, घायल दो युवकों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के रमहौली गांव निवासी विकास राय (22), धीरज, राजन उर्फ राजू सहानी (24), के अलावा गनेश एक ही बाइक पर सवार होकर निचलौल की ओर आ रहे थे। अभी निचलौल सिंदुरिया मार्ग स्थित मदनपुरा गांव के निकट पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गए। गंभीर रूप से घायल राजू और विकास का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता ने कहा कि मृत दो युवकों के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। हादसे की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।
Breaking News:
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना
- प्रधान जी आपका ध्यान किधर है? खतरा तो इधर है!
- जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी निस्तारण का खुलासा: उत्तर प्रदेश में ई-गवर्नेंस पर सवाल..?