गांवों के लिए स्वीकृत सड़कों के निर्माण कार्य को लोक निर्माण विभाग व वन विभाग समन्वय स्थापित करें: पी. गुरु प्रसाद
न्यूज़ डेस्क महराजगंज…(एडिटर अरुण वर्मा)
महराजगंज/उत्तर प्रदेश |
नोडल अधिकारी व प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड पी. गुरु प्रसाद ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुए विकास व निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि सिल्ट सफाई कार्य से निकली सिल्ट को निस्तारित करने का कार्य किया जाए। सरकारी विभागों को प्राथमिकता के आधार पर सिल्ट उपलब्ध कराई जाए। आरोग्य केंद्र पर पेयजल समस्या का मामला सामने आने पर उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को बोर कराने के निर्देश दिए। वनटांगिया गांवों को प्राथमिकता के आधार पर सड़कों से जोड़ने का कार्य किया जाए। गांवों के लिए स्वीकृत सड़कों के निर्माण कार्य को लोक निर्माण विभाग व वन विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य करें। नोडल अधिकारी ने किसानों के ई-केवाईसी की प्रगति 67 प्रतिशत मिलने पर नाराजगी जताई तथा इसे शत-प्रतिशत पूरा कराने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण वितरण के संबंध में सुधार के संंबंध में जानकारी प्राप्त की। जिला कार्यक्रम अधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर दिए जाने वाले फोर्टिफाइड चावल के प्रयोग की संयुक्त रूप से जांच कर अपनी रिपोर्ट दें। स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित कराने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को स्कूलों का स्थलीय निरीक्षण करने व उसकी रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को देने के निर्देश दिए। आश्रम पद्धति विद्यालय में जिले के अनुसूचित जनजाति के बच्चों को न मिलने की बात सामने आने पर जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि वे अनुसूचित जनजाति के बच्चों को चिह्नित करते हुए सूची समाज कल्याण अधिकारी को उपलब्ध कराएं। उन्होंने 10 करोड़ से ऊपर की परियोजनाओं में धन संबंधी समस्या पर जिलाधिकारी के माध्यम से सूचित करने की बात कही। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने नोडल अधिकारी का स्वागत किया। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अधिकारी ने 29 सड़कों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, प्रभागीय वनाधिकारी पुष्प कुमार कांधला आदि मौजूद रहे।