होली व शब-ए- बारात को लेकर कोतवाली सभागार में आयोजित हुआ बैठक
एसडीएम व सीओ निचलौल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ बैठक
न्यूज़ डेस्क ठूठीबारी…(निशा चौधरी की रिपोर्ट)
ठूठीबारी / महाराजगंज।
आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर ठूठीबारी कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई।अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत दिन बुधवार की दोपहर ठूठीबारी कोतवाली सभागार में एसडीएम निचलौल राम सजीवन मौर्य व सीओ सूर्यबली मौर्या की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी होली व शब्-ए- बारात को लेकर पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई। बैठक में क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को सुना गया वही पूर्व में घटित घटनाओं के बारे में जनप्रतिनिधियों से जानकारी ली गई। उप जिलाधिकारी राम सजीवन मौर्य ने सभी से अपील किया कि होली को आपसी भाईचारा व सौहार्द के साथ मनाए किसी को भी कानून को हांथ में लेने की इजाजत नहीं होगी।
वही सीओ सूर्यबली मौर्या ने बताया कि होली के दिन इंडो नेपाल के सीमा पार जाकर शराब पीने और उसके उपरांत उत्पात मचाने वालों पर सख्ती बरती जाएगी। वही सबे बारात को लेकर सभी के विचार जाने गए। वही बैठा में आये क्षेत्रीय सम्मानित लोगो ने भी अपने अपने विचार प्रकट करते हुए बीते वर्ष होली के दौरान हुई झड़प व विवाद की पुनरावृत्ति नहीं किये जाने के लिए प्रशासन को आश्वस्त किया | बैठक को व्यापार मंडल अध्यक्ष भवन गुप्ता, भाजपा नेता दुर्गा प्रसाद गुप्त, प्रधानाचार्य जीतेन्द्र पाण्डेय, सहित अन्य लोगो ने भी संबोधित किया | अवसर पर अजय कुमार (अजीत कुमार), अभय शंकर सिंह(बबलू), भवन गुप्ता, राजेंद्र यादव, गणेश प्रसाद, दुर्गा प्रसाद, रामशरण गुप्ता, हफिजुल्लाह, सजनलाल, श्रीलाल, संतोष निगम, धनुषधारी निगम, नंदू, जयहिंद, विनोद मद्धेशिया सहित प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह यादव, एस आई राजेश सिंह, लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी शैलेश प्रताप, अजय आर्यन, लालमणि दूबे, हेड. का. कैलाश मिश्रा , विक्रम सिंह, सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
Breaking News:
- इंडो-नेपाल सीमा पर योगी सरकार का एक्शन जारी, सैकड़ों अवैध कब्जे हटाए गए
- सेवतरी गांव में बिजली संकट का समाधान: केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी की पहल पर लगा 250 केवीए ट्रांसफार्मर
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना