शीतलापुर चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में चलाया गया संयुक्त पेट्रोलिंग अभियान
न्यूज डेस्क निचलौल..(निशा चौधरी की रिपोर्ट)
निचलौल।
दिन मंगलवार को निचलौल थाना क्षेत्र के शीतलापुर से लगे भारत नेपाल की सीमा पर यूपी पुलिस, कस्टम, SSB तथा नेपाल सशस्त्र बल की टीम द्वारा संयुक्त पेट्रोलिंग कर सीमा पर तस्करी व संदिग्ध गतिविधियों पर प्रभावी रोकथाम के लिए सार्थक पहल किया गया।
शीतलापुर चौकी इंचार्ज मनीष पटेल के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में सीमावर्ती लोगों में सुरक्षा का एहसास कराया गया। वही उन्हे भारत-नेपाल की सीमा क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करने और संदिग्ध गतिविधियों के बारे में संबंधित सुरक्षा के जवान या विभाग को जानकारी देने की अपील की गई।
जानकारी के अनुसार महराजगंज पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ के निर्देश पर भारत-नेपाल की सीमा क्षेत्र से तस्करी, संदिग्ध गतिविधि व सीमा सुरक्षा को लेकर दिन मंगलवार को शीतलापुर चौकी इंचार्ज मनीष पटेल के नेतृत्व में संयुक्त पेट्रोलिंग कर आसपास के लोगों में सुरक्षा का एहसास कराया गया।
वही दूसरी तरफ सीमा से लगे पगडंडियों का जायजा लिया गया। पेट्रोलिंग के दौरान आवागमन कर रहे लोगों से पूछताछ की गई वही उनकी सघन तलाशी भी ली गई। सीमा क्षेत्र के लोगों से टीम ने अपील की कि नो मेंस लैंड पर गंदगी ना फैलाए और ना ही फैलाने दे। संयुक्त टीम ने सीमा स्तम्भ का भी जायजा लिया।
इस दौरान शीतलापुर चौकी इंचार्ज मनीष पटेल, हे0का0 रामभरोस पटेल, का0 अमरेश राय, का0 सतीश चन्द्र यादव, का0 अंकित सिंह यादव, SSB बल BPO शितलापुर, उ0नि0 रामानन्द दास, ASI के टी लेप्चा, का0 गामित अंकित, का0 ओमपाल सिंह सहित अन्य जवान व अधिकारी मौजूद रहे।
Breaking News:
- इंडो-नेपाल सीमा पर योगी सरकार का एक्शन जारी, सैकड़ों अवैध कब्जे हटाए गए
- सेवतरी गांव में बिजली संकट का समाधान: केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी की पहल पर लगा 250 केवीए ट्रांसफार्मर
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना