निचलौल-सिसवा मार्ग स्थित नहर पुल के पास चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता
न्यूज़ डेस्क निचलौल…(एडिटर अरुण वर्मा)
निचलौल/महराजगंज।
दिन बृहस्पतिवार की रात निचलौल पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब मुखबिर कि सूचना पर एक संदिग्ध युवक कि तलाशी के दौरान उसके पास से बड़ी मात्रा में नशीली/प्रतिबंधित दवाए बरामद की गई I
निचलौल -सिसवा मार्ग स्थित नहर पुल के पास से पुलिस ने की रात को नशीली दवाओं के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ शुक्रवार को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया I पुलिस क्षेत्राधिकारी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि पुलिस टीम रात में गश्त पर थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक बोरी में अवैध सामान लेकर नहर पुल से होकर गुजरने वाला है। इसके बाद पुलिस पुल पर पहुंच गई। इसी बीच पुलिस की नजर बोरी में सामान लेकर आ रहे एक युवक पर पड़ी। पुलिस टीम ने संदिग्ध युवक को रोक कर बोरी की तलाशी ली। युवक के पास से 19 पैकेट में नशीली दवाएं बरामद हुईं। पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम नागेश्वर रौनियार निवासी राजाबारी थाना ठूठीबारी बताया है।
Breaking News:
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना
- प्रधान जी आपका ध्यान किधर है? खतरा तो इधर है!
- जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी निस्तारण का खुलासा: उत्तर प्रदेश में ई-गवर्नेंस पर सवाल..?