सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या संयुक्त संसदीय समिति से जांच की मांग
न्यूज़ डेस्क महराजगंज…(एडिटर अरुण वर्मा)
महराजगंज/उत्तर प्रदेश |
दिन सोमवार को महराजगंज जनपद के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने SBI व LIC दफ्तर के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन पात्र भेज मांग किया है कि हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट की निष्पक्ष जांच सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या एक संयुक्त संसदीय समिति से कराई जाए।
कारोबारी गौतम अडानी के मामले को लेकर कांग्रेसियों ने सोमवार को एलआईसी व एसबीआई के सामने प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह बबलू की अध्यक्षता में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों का कहना रहा कि सरकारी उपक्रम के भारतीय जीवन बीमा निगम के 29 करोड़ पॉलिसी धारकों व भारतीय स्टेट बैंक के 45 करोड़ खाताधारकों के जमा धन को कारोबारी को ऋण दिया गया। अब इन खाताधारकों के धन पर संकट खड़ा हो गया है। प्रदर्शन के बाद प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर कांग्रेसियों ने मांग की कि हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट की निष्पक्ष जांच सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या एक संयुक्त संसदीय समिति से कराई जाए। एलआईसी व एसबीआई सहित अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों के निवेश पर संसद में चर्चा कर पालिसी धारकों के हित में उचित कार्रवाई की मांग की। इसके बाद कांग्रेसी पैदल मार्च करते हुए एलआईसी पहुंचे, जहां धरना-प्रदर्शन किया गया। कांग्रेसियों ने कहा कि कारोबारी गौतम अडानी की कंपनी में निवेश कर जनता के विश्वासघात किया गया है। इसका प्रतिकूल असर पड़ा है। दोनों उपक्रम में 39 करोड़ पॉलिसी धारकों और निवेशकों के 33060 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। इस दौरान आलोक प्रसाद, त्रिभुवन नारायन मिश्र, जयंत्री प्रसाद मौर्य, गोपाल शाही, सदामोहन उपाध्याय, केसी पांडेय, चन्द्रजीत भारती, शिवशंकर वर्मा, अनवर अली, सुशील धारिया, नुरूल होदा रायनी, घनश्याम वर्मा रिजवान, इसरार खान, महेन्द्र सिंह, राजेश सिंह, रितेश सिंह, नागेन्द्र सिंह, अफजल अब्बासी, पप्पू चौधरी, मकबूल, हरिश्चन्द्र, सोनू, सुहेल अहमद, उमेश निषाद, इन्द्रेश चौधरी, गंगाजल चौरसिया, हेमन्त तिवारी, रोहित, अरविन्द, दिग्विजय, राजन शुक्ला, ओमप्रकाश पाण्डेय, सुरेश गुप्ता, राकेश गुप्ता गामा प्रसाद, विजय सिंह एडवोकेट, नूर आलम, विनोद सिंह, अमरजीत निषाद, वृषकेत सिंह, तामेश्वर पाण्डेय, आनन्द कन्नौजिया, जग्गू प्रसाद, उमेश कन्नौजिया आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे।
Breaking News:
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना
- प्रधान जी आपका ध्यान किधर है? खतरा तो इधर है!
- जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी निस्तारण का खुलासा: उत्तर प्रदेश में ई-गवर्नेंस पर सवाल..?