फायरब्रिगेड व शीतलापुर पुलिस टीम ने पाया आग पर काबू
न्यूज़ डेस्क निचलौल…(निशा चौधरी की रिपोर्ट)निचलौल/महराजगंज |निचलौल थानाक्षेत्र के शीतलापुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शीतलापुर खेसरहा में उस समय एक बड़ा हादसा होने से बच गया जब शनिवार की देर शाम एक घर में खाना बनाते से रसोई गैस सिलेंडर का पाइप फट गया | आग इतना भयवाह हो गया कि उसे काबू करने के लिए फायरब्रिगेड को बुलाना पड़ा | वही शीतलापुर पुलिस चौकी इंचार्ज के अथक प्रयास की क्षेत्र में सराहना की जा रही है |दिन शनिवार की देर शाम खैरुल्लाह पुत्र मुमताज निवासी शीतलापुर खेसरहा के यहाँ खाना बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर का पाइप अचानक से फट गया | पाइप फटने के कारण घर में रखा गया सामान जलकर ख़ाक हो गया | आग की लपटों को देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना शीतलापुर पुलिस को दी मौके पर चौकी इंचार्ज मनीष पटेल अपने हमराहियो के साथ पंहुच आग पर नियंत्रण के लिए प्रयास करते हुए देखे गए |वही आग के भीषण रूप को देख मौके पर फायरब्रिगेड को भी सूचना दे दी गई | शीतलापुर पुलिस व फायरब्रिगेड के संयुक्त प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया |
गनीमत यह रहा कि इस भीषण आग से कोई हताहत नहीं हुआ | मौके पर पंहुचे निचलौल पुलिस क्षेत्राधिकारी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है | आगे की कार्यवाही की जा रही है |
आग की लपट आग पर नियंत्रण काबू गैस पाइप गैस सिलेंडर पाइप चौकी इंचार्ज मनीष पटेल निचलौल पुलिस क्षेत्राधिकारी सूर्यबली मौर्य फटना फायरब्रिगेड बड़ा हादसा बिग न्यूज़ बिग ब्रेकिंग महाराजगंज न्यूज़ महाराजगंज हिंदी न्यूज़ लेटेस्ट हिंदी न्यूज़ शीतलापुर शीतलापुर पुलिस चौकी हताहत हादसा हिंदी खबर हिंदी न्यूज़ हिंदी समाचार