देवा फिटनेश जिम का सांसद रविकिशन शुक्ला ने किया उद्घाटन
न्यूज़ डेस्क महराजगंज…(बॉर्डर न्यूज़ लाइव )
महराजगंज/गोरखपुर।नंदानगर में देवा फिटनेश जिम का उदघाटन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सदर सांसद रविकिशन शुक्ला ने फीता काटकर किया। उदघाटन करते समय सदर सांसद रविकिशन ने कहा कि आजकल के व्यस्त जीवन मे सेहत का भी ध्यान रखना जरूरी है इसके लिये टहलने व व्यायाम को दिनचर्या में जगह मिल जाय तो शरीर को असमय बीमारियों से बचाया जा सकता है।व्यस्ततम जीवन शैली शरीर की फिटनेस के लिये यह जीम काफी फायदेमंद होगा। विशिष्ट अतिथि विधायक प्रदीप शुक्ला ने कहा कि लोगो को अपने फिटनेस का हमेशा ध्यान रखना चाहिये तथा खांन पान पर ध्यान रखना चाहियें कि क्या खाएं या क्या न खाए ,जो भी नुकसान के खाद्य पदार्थ है उससे बचने की कोशिश करनी चाहिए। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रणविजय सिंह मुन्ना,लालदेव यादव,जिम संचालक नितेश पांडेय,सुधीर सिंह,डॉ. रामप्रताप विश्वकर्मा, डॉ. अरविंद कुमार,धराधाम प्रमुख डॉ. सौरभ पांडेय,भारतेंदु यादव,गोरख सिंह,अभय सिंह,पीयूष मिश्रा, दिवाकर यादव,शेषनाथ पांडेय,दीपक पांडेय,संदीप पांडेय व मिथलेश शुक्ल मौजूद रहे।
Big Breaking Big News Border News Live Deva Fitness Gym Exercise hindi news Inauguration indo nepal border Latest Hindi News Maharajganj Hindi News MP Ravikishan Shukla Routine इंडो-नेपाल-बार्डर उदघाटन दिनचर्या देवा फिटनेश जिम बिग न्यूज़ बिग ब्रेकिंग बॉर्डर न्यूज़ लाइव महाराजगंज हिंदी न्यूज़ लेटेस्ट हिंदी न्यूज़ व्यायाम सांसद रविकिशन शुक्ला हिंदी खबर हिंदी न्यूज़ हिंदी समाचार