हरिहरपुर विद्युत सबस्टेशन पर नियुक्त हैं जेई, एक जनप्रतिनिधि के खिलाफ उन्होंने दर्ज कराया था बिजली चोरी का मुकदमा
बॉर्डर न्यूज़ लाइव (संतकबीरनगर)
संतकबीरनगर। जनपद में विद्युत विभाग में कार्यरत जेई अश्विनी पांडेय कहीं भी रहे चर्चित हुए कहा जाता है कि नेताओं से उन्हें काफी चिढ़ थी नाथनगर ब्लाक में भी एक जनप्रतिनिधि से मामला बिगड़ गया था।हालांकि विद्युत विभाग अपने उपभोक्ताओं के शोषण के लिए हमेशा आरोपों का शिकार होता रहा है।इस विभाग में पहले विद्युत विलों में मनमाने तरीके से रीडिंग अपलोड की जाती है और फिर शुरू होता है सौदेबाजी। एण्टीकरप्शन टीम ने भी अश्विनी पांडेय को विद्युत विल को ठीक करने के लिए हरिहरपुर नगर पंचायत के एक विद्युत उपभोक्ता से पचास हजार रुपए का सौदा किया और खलीलाबाद के मुहल्ला गोलाबाजार में रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। मामला सच भी हो सकता है लेकिन लोगों में इस बात का संदेह है कि हरिहरपुर नगर पंचायत के उस जनप्रतिनिधि की साज़िश का कहीं शिकार तो नहीं हो गये जिसके खिलाफ उन्होंने विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। वैसे हरिहरपुर नगर पंचायत के आमलोगों में जहां खुशी है वहीं विद्युत विभाग के कर्मचारी और इंजीनियर काफी मायूस हैं।