स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज
मिठौरा/महराजगंज। संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक डाॅ. एके गर्ग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिठौरा के अंतर्गत आने वाले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और एएनएम सेंटर का निरीक्षण किया और वहां पाई गई कमियों को सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि काम में लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एएनएम सेंटर पतरेंगवा का निरीक्षण
डाॅ. गर्ग ने सबसे पहले ग्राम सभा पतरेंगवा स्थित एएनएम सेंटर का निरीक्षण किया। वहां पर एएनएम प्रीति सिंह उपस्थित मिलीं और दस्तक संचारी रोग अभियान के तहत टीकाकरण कार्य किया जा रहा था।
सिंदुरिया हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण
सिंदुरिया स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और एएनएम सेंटर का भी निरीक्षण किया गया। यहां पर सीएचओ रीता यादव और एएनएम विनीता शंकर सेंटर पर उपस्थित मिलीं। केंद्र पर आए मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा था।
भागाटार और मिठौरा स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
भागाटार स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिठौरा का भी निरीक्षण किया गया। डाॅ. गर्ग ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले प्रत्येक मरीज को मिलना चाहिए और लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी।