नेपाल की 11 व भारत की 15 टीमें ले रही है हिस्सा
न्यूज डेस्क लक्ष्मीपुर खुर्द….
विमलेश नायक (हैप्पी) की रिपोर्ट
ठूठीबारी / महाराजगंज।
निचलौल ब्लाक के सीमावर्ती गांव लक्ष्मीपुर खुर्द में मंगलवार से दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शुरू किया गया। जिसमे नेपाल की 11 व भारतीय क्षेत्र की 15 टीम हिस्सा ली है।
दिन मंगलवार की सुबह लक्ष्मीपुर खुर्द में अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हुआ जिसमें सबसे रोमांचक मैच नेपाल की सुस्ता नर्सही व लक्ष्मीपुर खुर्द के बीच हुआ वही भुजहवा नेपाल व धनगड़वा नेपाल के बीच संपन्न हुआ जिसमें भुजहवा की टीम विजेता घोषित हुई। कबड्डी प्रतियोगिता मैच के रेफरी के तौर पर गोविन्द चौधरी की सराहना की गई। इस अवसर पर रमजान, बैदुल्लाह, इलियास, मेराज, सुड्डू, इश मोहम्मद, सिकन्दर, सुल्तान, नसीम, अजीम, रईस, वाकिफ, तस्दीफ, अलाउद्दीन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।