आईडेंटिफाई डिलीवरी सर्विस सेंटर में हुई थी विगत रविवार को भीषण चोरी
महज 12 घंटे के भीतर पुलिस ने किया खुलासा, सीओ ने पुलिस टीम को दी शाबाशी
न्यूज़ डेस्क नौतनवा…
नौतनवा/महाराजगंज |
विगत रविवार की रात नौतनवा के एक डिलीवरी सर्विस सेंटर में हुई भीषण चोरी का अनावरण पुलिस ने 12 घंटे के अंदर कर दिया है। जिसकी हर तरफ सराहना की जा रही है | पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 75 कीमती मोबाइल व दस लाख नगद बरामद किया है। मुखबिर की सटीक सुचना पर पुलिस टीम ने आरोपियों को सामान सहित उस समय गिरफ्तार किया, जब वह नौतनवा कस्बे के बाईपास पर स्थित गैस गोदाम के रास्ते नेपाल जाने की फिराक में थे। पकड़े गए आरोपी ट्रेडिंग कंपनी के मैनेजर सतीश विश्वकर्मा ने ही पुलिस को फोन से चोरी की सूचना दी थी और पुलिस ने उसी की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। शिकायत दर्ज करने के बाद से ही पुलिस को कम्पनी के कर्मियों पर शक था कि कही ना कही इस चोरी की घटना में इनकी संलग्नता है, और हुआ भी यही। उक्त चोरी की घटना की साजिश रचने वाले मैनेजर को पुलिस ने दबोच कर इस सनसनीखेज चोरी का खुलासा कर दिया।
चोरी की घटना का अनावरण करते हुए सीओ नौतनवा अनुज कुमार सिंह ने बताया कि डिलीवरी कंपनी में काम कर रहे कर्मी पिछले कई महीनों से कंपनी के कर्जदार होते जा रहे थे। इसकी पूर्ति के लिए उन लोगों ने चोरी का चक्रव्यूह रच कर कंपनी से बचने के लिए गोदाम से मोबाइल एव पैसों की चोरी की योजना बनाई। ट्रेडिंग कंपनी का मैनेजर सतीश विश्वकर्मा एवं डिलीवरी ब्वाय प्रिंस मझवार ने तीसरे साथी दिलीप यादव के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई। जबकि चोरी किये हुए सामानों को नेपाल पहुंचा कर बेचने का जिम्मा कार्तिक जायसवाल ने ले रखा था। सीओ ने बताया कि रविवार की रात सतीश विश्वकर्मा के लिए खाना अपने घर से बनवा कर लेकर पहुंचे प्रिंस मझवार एवं दिलीप यादव रात 11 से 12 के बीच में ही प्लानिंग सेट कर गोदाम का शटर बंद किया और घर चले गए। भोर में करीब 3 बजे चारों आरोपी गोदाम पर पहुंचकर बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया और शटर का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए। पहले से बनाई हुई योजना के हिसाब से 3 बोरी में रखे मोबाइल, कैश काउंटर में रखे कैश, लैपटॉप एवं अन्य सामानों को उठा लिया और मौके से सीसीटीवी का डीवीआर भी लेकर चलते बने।
चोरी की घटना का पर्दाफाश करने वाली टीम को सीओ ने दी शाबाशी
विगत रविवार की रात नौतनवा बाईपास पर स्थित आईडेंटिफाई डिलीवरी सर्विस सेंटर से हुई भीषण चोरी की घटना का अनवारण करते हुए सीओ अनुज कुमार सिंह ने कहा कि चोरी की घटना के बाद से ही चोरों की तलाश में नौतनवा के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय की टीम के अलावा एसओजी प्रभारी स्वतंत्र सिंह, स्वाट टीम प्रभारी उमेश कुमार, सर्विलांस सेल प्रभारी अनध कुमार यादव को लगाया गया था। पुलिस टीम ने जिस तरह कुछ ही घंटों में मामले का पर्दाफाश कर दिया वह बेहद सराहनीय है।
चोरी की रैकेट में शामिल इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
सीओ अनुज कुमार सिंह ने बताया कि ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी में चोरी की घटना में शामिल सतीश विश्वकर्मा निवासी भगवानपुर थाना कैंपियरगंज जनपद गोरखपुर, प्रिंस मझदार निवासी गौतमबुद्ध नगर कस्बा नौतनवा, दिलीप यादव निवासी नौतनवा एवं कार्तिक जायसवाल निवासी महेंद्रनगर नौतनवा को गिरफ्तार किया गया है। इन चारों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
आरोपियों के पास से पुलिस ने बरामद किया चोरी का सामान
आईडेंटिफाई डिलीवरी सर्विस सेंटर से हुई भीषण चोरी की घटना का अनवारण करते समय पुलिस ने एक बोरे में 74 अदर मोबाइल, दो अदद लैपटॉप, दो अदद ईयर बड्स, एक अदद शहद डब्बा, एक बंडल में डिजिटल लॉकर, एक अदद सीसीटीवी कैमरा, भारतीय नोट 10 लाख 27 हजार 440 रुपया, सिक्के 3808 रुपये और नेपाली करेंसी 30 हजार 75 रुपये बरामद किया है।