थानाध्यक्ष ने अपने सहयोगियों संग जमकर उठाया होली का लुफ्त
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज (संपादक अरुण वर्मा)
ठूठीबारी/महराजगंज। पूरे जनपद में होली का पर्व सकुशल सम्पन्न हो गया, हां यह जरुर रहा कि होली का पर्व इस बार 25/26 दो दिन होने के कारण उत्साह में कुछ कमी देखने को मिली बावजूद उसके जोगीरा व फगुआ की फुहार ने उत्साह में कमी नहीं आने दी। वही भारत नेपाल की सीमा पर स्थित ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र में भी होली का उत्साह देखने को मिला पूरे क्षेत्र में शांति व सौहार्द के साथ सभी ने आपसी वैमनस्य भूल एक दुसरे के गले लग शिकवा शिकायत दूर कर जमकर पर्व का लुफ्त उठाया। प्रदेश सरकार द्वारा 25 को ड्राई डे घोषित किये जाने के बाद पियक्कड़ो में कुछ मायूसी देखी गई पर उसकी खानापूर्ति भी मित्र राष्ट्र नेपाल ने पूरी कर दी। होली के सकुशल समापन के बाद जब उत्साह से लाबलेज कोतवाली पुलिस भी अब कहा मनाने वाली थी दोहरी ख़ुशी के साथ सच मानों ठूठीबारी कोतवाली पुलिस ने ऐसी होली मनाई जो शायद इसके पहले नहीं देखी गई थी। युवा थानाधय्क्ष नीरज राय ने अपने साथियों के साथ होली का जश्न ऐसे मनाया जैसे गांव व घर का महौल कायम हो गया हो, होना भी लाज़िमी है अपने घर परिवार से दूर सभी की सुरक्षा में मुस्तैद जवान भी अपनों के बीच होली मनाने कि इच्छा रखते है, पर वर्दी की जिम्मेदारी कही ना कही उन्हें अपने दायित्यों का बोध कराती रही और वे अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे जिसका नतीजा रहा कि कोतवाली क्षेत्र में कही से भी किसी भी प्रकार की घटना या अनहोनी की बात सामने नहीं आई। अब जब बारी आई जवानो की होती की तो क्या मजाल कि उन्हें कोई रोक सके ऐसी हो और ऐसा जोगीरा कि सच मानो कोतवाली पुलिस ने ऐतिहासिक होली खेल घर ना जाने पाने का ग़म भूल से गए जिसका सारा श्रेय जाता है एसओ ठूठीबारी नीरज राय को उन्होंने तनिक भी अहसास नहीं होने दिया कि हम आपके परिवार से कम नहीं है। अपने मातहतो के साथ बड़े भाई की तरह व्यवहार करते हुए जमकर होली खेली। एसओ के इस व्यवहार से पूरी कोतवाली टीम उनकी सरहना कर रही कि उन्हें कही से भी ऐसा नहीं लग रहा था कि वे अपने अधिकारी के साथ इस प्रकार से होली खेल रहे है। आप तस्वीर से कल्पना कर भी सकते है कि एसओ साहब ने किस प्रकार की होली अपने साथियों के साथ खेली होगी। ठूठीबारी सहित आसपास के गांव वाले भी जवानों की इस होली की तरफ भी कर रहे है ।