“तू डाल-डाल, मैं पात-पात” – लक्ष्मीपुर खुर्द में तस्करों की चुनौती, पुलिस की सख्ती के बावजूद जारी है खेल
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज
निचलौल/महराजगंज। इंडो-नेपाल सीमा पर स्थित लक्ष्मीपुर खुर्द में पुलिस और कस्टम विभाग की संयुक्त कार्रवाई के बावजूद तस्करों की गतिविधियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। बृहस्पतिवार को कोतवाली ठूठीबारी और कस्टम टीम ने छापेमारी कर 630 बोरी राइस ब्रान बरामद की, लेकिन यह कार्रवाई तस्करों के मंसूबों को रोकने के लिए नाकाफी साबित हो रही है।
वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई टीम
सूत्रों के मुताबिक, सीमा से सटे गांव लक्ष्मीपुर खुर्द में तीन अलग-अलग स्थानों पर भारी मात्रा में राइस ब्रान डंप किया गया था, जिसे रात में नेपाल भेजने की योजना थी। इसी बीच किसी सतर्क व्यक्ति ने इस तस्करी का वीडियो बनाकर पुलिस और कस्टम अधिकारियों को भेज दिया। वीडियो मिलते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और सुबह 10 बजे संयुक्त टीम ने गांव में दबिश दी।
छापेमारी से मचा हड़कंप, तस्कर रहे सतर्क
टीम के पहुंचते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। जैसे ही चिह्नित स्थानों पर छापेमारी शुरू हुई, तस्कर मौके से किनारा कर गए। हालांकि, जब पुलिस ने बरामद माल को कब्जे में लेकर जब्त करने की कार्रवाई शुरू की, तो कुछ लोगों ने विरोध और हंगामे की कोशिश की, लेकिन सख्ती के आगे उनकी एक न चली।
मजदूरों ने किया उठाने से इनकार, मां लक्ष्मी ट्रेडर्स को सुपुर्दगी
एक दिलचस्प बात यह रही कि जब्त किए गए राइस ब्रान को लोड करने के लिए कोई मजदूर तैयार नहीं हुआ। ऐसे में प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ी। अंततः पुलिस ने बरामद 630 बोरी राइस ब्रान को मां लक्ष्मी ट्रेडर्स को सुपुर्द कर दिया।
कस्टम अधीक्षक बोले – गिनती जारी, कार्रवाई होगी सख्त
निचलौल कस्टम अधीक्षक के. एन. सिंह ने बताया कि अभी गिनती जारी है, और इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
लक्ष्मीपुर खुर्द: तस्करी का नया हॉटस्पॉट?
यह पहली बार नहीं है जब लक्ष्मीपुर खुर्द से इस तरह की तस्करी का मामला सामने आया हो। इससे पहले भी इस गांव के जरिए चावल, चीनी, मटर और खाद्यान्न की तस्करी होती रही है। पुलिस और कस्टम विभाग की कार्रवाई के बावजूद “तू डाल-डाल, मैं पात-पात” की कहावत तस्करों पर सटीक बैठ रही है। अब देखना यह होगा कि क्या प्रशासन सीमा पर पूरी तरह से तस्करी पर लगाम लगाने में सफल हो पाएगा या नहीं।