बॉर्डर न्यूज़ लाइव, लखनऊ/उत्तर प्रदेश
लखनऊ के वजीरगंज इलाके में बुधवार को हुई भारी बारिश के दौरान 6 साल की नसरा नाले में बह गई। तीन दिन बीतने के बाद भी मासूम का कोई पता नहीं चल पाया है। बच्ची की तलाश में नगर निगम और एनडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है। परिजन और मोहल्ले के लोग बेहद चिंतित और परेशान हैं, जबकि प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाई जा रही है।
नसरा के पिता मोहम्मद इरफान ने बातचीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपनी बेटी को ढूंढने की अपील की है। इरफान ने बताया कि तीन दिन से उनकी बच्ची लापता है, लेकिन अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है। नगर निगम और एनडीआरएफ की टीम ड्रोन और अन्य साधनों से बच्ची की तलाश कर रही है, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है।
मौके पर पहुंचे सपा विधायक रविदास मल्होत्रा ने इस घटना के लिए नगर निगम की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि खुला हुआ नाला प्रशासन की लापरवाही का परिणाम है। विधायक ने सरकार से एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की और कहा कि विधायक निधि से नालों पर जाली लगाने का काम कराया जाएगा ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।