लुम्बनी, पोखरा, त्रिवेणी धाम, साश्वतधाम , मनोकामना, चितवन व काठमांडू में देखा गया भारतीय पर्यटकों की भीड़
भारतीय लोगो ने जमकर मनाया नए साल पर नेपाल में जश्न
न्यूज़ डेस्क लुम्बनी….(एडिटर अरुण वर्मा )
लुम्बनी/नेपाल |
नव वर्ष पर मौज मस्ती, सैर सपाटा के लिए भारतीय सैलानी-पर्यटक 31 की शाम से ही नेपाल के विभिन्न पर्यटकीय व दार्शनिक स्थलों पर परिवार व मित्रों के साथ पंहुचना शुरू कर दिए थे | मध्य रात्रि के बाद से ही नेपाल में जश्न जैसा माहौल देखा जाने लगा | भारतीय पर्यटकों को सबसे ज्यादा लुम्बनी, पोखरा, त्रिवेणी धाम, साश्वतधाम , मनोकामना, चितवन व काठमांडू में देखा गया | इससे नेपाल पर्यटन विभाग और कारोबारी काफी उत्साहित हैं। नव वर्ष में घरेलू पर्यटकों की संख्या बढ़ने से जिले के पर्यटन कारोबारियों ने विभिन्न मनोरंजन कार्यक्रमों, फूड फेस्टिवल व सेवाओं में छूट दी।
नेपाल के प्रमुख पर्यटन स्थल लुंबिनी, काठमांडो, पोखरा और चितवन में इस साल भारतीय एवं देशी-विदेशी पर्यटकों की अच्छी संख्या रही। बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी में स्ट्रीट फूड और सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन हुआ। लुंबिनी क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा देने और कला और संस्कृति को संरक्षित करने के उद्देश्य से शनिवार से स्ट्रीट फूड और सांस्कृतिक उत्सव किया गया। पिछले साल की तरह इस साल भी होटल भैरहवा, बुटवल में नववर्ष 2023 विशेष कार्यक्रम के साथ मनाया। नेपाल पर्यटन बोर्ड के डायरेक्टर मनी लामी छाने ने बताया कि नए वर्ष में भारतीय पर्यटको से अनुमानित एक अरब रुपए का कारोबार हुआ है। पुराने साल को विदा कर नए साल का स्वागत करने पहुंचे भारतीय पर्यटक नेपाल पहुंचे। पर्यटकों के स्वागत के लिए खास तरह से होटल और पार्क को सजाया गया। नेपाल के होटलों और रेस्तरां में स्थानीय संस्कृति को दर्शाने वाले कार्यक्रम आयोजित हुए। काठमांडू, पोखरा, लुंबिनी, मनोकामना और भैरहवा के अधिकांश होटल और लॉज एक सप्ताह पहले ही बुक हो गए। भैरहवा होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सीपी श्रेष्ट ने बताया भारतीय पर्यटकों के कारण होटल, रेस्टोरेंट सहित कैसिनो में भीड़ लगी रही। भैरहवा रेस्टोरेंट यूनियन के सदस्य अरुण ज्ञावले ने बताया रोजाना की अपेक्षा 10 गुना पकवानों की बिक्री लगभग सभी रेस्टोरेंट में रही।
Breaking News:
- उच्च प्राथमिक विद्यालय में 88 हजार रुपये के फर्जीवाड़े का होगा खुलासा, RTI से सामने आएगा मामला
- छठ पूजा के लिए बजहा (अहिरौली) ग्राम पंचायत का सौंदर्यीकरण, बना प्रेरणास्रोत
- कठखोर ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास और मनरेगा योजना में फर्जीवाड़ा
- सरकारी योजनाओं पर दलालों की नज़र: ठूठीबारी क्षेत्र में बुजुर्ग-किसान का शोषण, 10 हजार की दलाली का मामला उजागर
- जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली ठूठीबारी का निरीक्षण: बोले स्वच्छता और सुंदरता का आदर्श उदाहरण
- प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार: पात्रों का हक छीन अपात्रों को मिला आवास, बकुलडिहा के ग्राम प्रधान और सचिव पर मामला दर्ज
- रात के अंधियारे में नहीं बल्कि दिन के उजियारे में रही बेधड़क बेख़ौफ़ तस्करी
- सिपाही का डॉक्टर पर हथौड़े से हमला: गोरखपुर में गंभीर घटना, डॉक्टर अस्पताल में भर्ती