सोनौली स्टैंड पर अवैध वसूली के आरोप में दो युवकों को उठाया
न्यूज़ डेस्क सोनौली…
सोनौली/महाराजगंज | भारत नेपाल की सीमा सोनौली में स्थित बस स्टैंड पर दिल्ली बस से स्टैंड के नाम पर जबरिया धन उगाही के आरोप में सोनौली पुलिस ने दो युवकों को उठा लिया और पूरे मामले की जांच में एसडीएम नौतनवा सहित पुलिस जांच में लग गई । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सोनौली पुलिस को दिल्ली से आई सूचना के बाद कि सोनौली पार्किंग स्टैंड पर कुछ दबंग युवक जबरिया बसों से स्टैंड के नाम पर अवैध वसूली कर रहे है । इस सूचना पर सोनौली पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए स्टैंड के पास दो लोगों को वसूली करते पकड़ लिया और उन्हें उठा ले गई । पुलिस के इस कार्यवाही के बाद पार्किंग स्टैंड से सम्बंधित लोग भी हरकत में आ गए और अपने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर पूरे मामले को चर्चा में ला दिया । हालांकि पुलिस कुछ देर बाद दोनों युवकों को उनके रसीद की जांच कर विधि सम्मत वसूलो की चेतावनी के साथ पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया । चौकी प्रभारी सोनौली ने बताया कि स्टैंड पार्किंग पर नकली रसीद की बदौलत वाहनों से अवैध वसूली को शिकायत दिल्ली से मिली थी । जिस पर 2 लोगों को पकड़ा गया था । लेकिन पैसे की रसीद की जब एसडीएम द्वारा जांच किया गया तो रसीद सही पाया गया । जिसके कारण दोनों युवकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है । इस बावत सोनौली कोतवाली प्रभारी महेन्द्र यादव का कहना है कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि कहीं भी अवैध वसूली की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए । सोनौली पुलिस किसी भी दशा में किसी भी प्रकार की अवैध वसूली नहीं होने देगी |