बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज
महराजगंज, उत्तर प्रदेश। महराजगंज साइबर क्राइम थाने की टीम ने 18 लाख रुपये का फर्जी चेक ट्रांसफर करने की कोशिश करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। यह गिरफ्तारी 12 सितंबर 2024 को नगर सहकारी बैंक शिकारपुर में की गई, जहां चेक को एक खाते में ट्रांसफर कराने की कोशिश की जा रही थी।
अपराध की साजिश
यह घटना एक व्यवसायी के कर्मचारी द्वारा साजिश के तहत अंजाम दी गई। आरोपी ने व्यवसायी के ड्रॉवर से सिग्नेचर किए हुए चेक को चुराया और उस पर नकली सिग्नेचर कर 18 लाख का चेक नगर सहकारी बैंक, शिकारपुर में जमा कर दिया। साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक सजनू यादव के नेतृत्व में मामले का खुलासा हुआ और तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी
शिवेन्द्र वर्मा (राजू वर्मा) – निवासी ग्राम भैंसी, थाना भिटौली, जनपद महराजगंज।
रवि शर्मा – निवासी ग्राम भैंसी, थाना भिटौली, जनपद महराजगंज।
विनोद यादव – निवासी ग्राम परसा, थाना भिटौली, जनपद महराजगंज।
इनके खिलाफ मु0अ0सं0 18/2024 धारा 318(4)/336(3)/338/340(2)/303(2)/61(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत कर जेल भेजा गया है।
गिरफ्तारी और बरामदगी टीम
निरीक्षक सजनू यादव, साइबर थाना, महराजगंज, उप निरीक्षक प्रफुल्ल कुमार यादव, साइबर थाना, महराजगंज, का0 पीयूष नाथ तिवारी, साइबर थाना, महराजगंज, का0 लाल बहादुर यादव, साइबर थाना, महराजगंज
1 Comment
Our platform features many types of pharmaceuticals for safe access.
Customers can quickly buy trusted products like how long does it take cialis to work, which is commonly used.
The site guarantees certified drugs from reputable suppliers.
All orders is handled with care and sent with tracked delivery.
If you’re looking for a affordable way to get essential medications, this site is your solution.