निचलौल तहसील के लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी में घुसा बाढ़ का पानी
न्यूज़ डेस्क निचलौल…
निचलौल/महाराजगंज |
लगातार तीन दिनों से हो रही अनवरत बरसात के कारण निचलौल ब्लाक के लक्ष्मीपुर खुर्द स्थित भौरहिया नदी पुल का अप्रोच क्षतिग्रस्त हो गया जिससे क्षेत्रीय लोगों में दहशत है | वही वाहनों के संचालन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है | उक्त पुल के अप्रोच टूटने से ऐसी सम्भावना जताई जा रही है कि बरसात की रफ़्तार अगर नहीं थमेगी तो पूल क्षतिगस्त हो जायेगा | जिससे लक्ष्मीपुर खुर्द का सम्पर्क सडक मार्ग से अवरुद्ध हो जायेगा और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा | वही दूसरी तरफ निचलौल ब्लाक के लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी में बाधा का पानी घुस गया है जिससे सम्बंधित पुलिसकर्मी चौकी से बाहर अपना डेरा ज़माने को विवश हो रहे है |
विगत कई दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से भारत नेपाल सीमा से बहने वाली नारायणी गंडक नदी, चंदन, झरही नदी व महाव नाला अपने स्तर से लाल निशान चुने को बेताब है | कुछ नदिया लाल निशान के पार भी हो गई है, जिससे कई क्षेत्र में खेत मेरुण्ड हो गए हैं। जबकि गांवों में बाढ़ की स्थिति है। जिसे लेकर ग्रामीण भयभीत हैं, वहीं तहसील प्रशासन राहत व बचाव कार्य में जुट गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पहाड़ों पर अनवरत हो रही बरसात के कारण निचलौल ब्लाक के लक्ष्मीपुर खुर्द स्थित भौरहिया नदी पुल का अप्रोच क्षतिग्रस्त हो गया अगर समय रहते इसकी मरम्मत नहीं की गई तो ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पूरा पुल क्षतिग्रस्त हो जाएगा जिससे लक्ष्मीपुर खुर्द से अन्य क्षेत्रो के लिए सड़क मार्ग अवरुद्ध होने की सम्भावना है | ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सनवर अली ने जिला प्रशासन से मांग की है कि संबंधित विभाग को मौका मुआयना करने व अविलम्ब उक्त पुल के मरम्मत का दिशा निर्देश जारी करे | विगत तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से भारतीय क्षेत्र के सीमाई व नेपाल के तराई में तबाही मच गई है। जिसके कारण नेपाल के सैकड़ों गांव व भारतीय क्षेत्र के दर्जनों गांव में पानी घुस गया है। झरही नदी का पश्चिमी तटबंध से राजाबारी व टड़हवा गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है। चन्दन व झरही नदी लाल निशान के पार पंहुच गई है। जिसके कारण ठूठीबारी, भरवलिया, तुरकहिया, नोनिया, मैरी, बोदना, सुकरहर, किशुनपुर, लक्ष्मीपुर खुर्द, रतनपुर ब्लॉक के राजाबारी, टड़हवा सहित करीब 20 गांवों में नदी का पानी घुस गया है। वही नेपाल के सदर परासी, पाल्हीनंदन गांव पालिका के गांव झरही नदी बाढ़ के पानी से पूरी तरह प्रभावित हो गया है। इसके साथ ही ठूठीबारी ग्राम सभा का वार्ड नम्बर चार से नौ नंबर वार्ड तक पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। जिसके कारण व्यापार, घरेलू कामकाज व आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। इसी क्रम में लक्ष्मीपुर खुर्द गांव मुख्य संपर्क मार्ग से टूट गया है। जबकि लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी एक बार फिर बाढ़ के पानी से घिर गया है।