सीडीओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले बीएसए सहित दस कर्मचारी, वेतन वाधित
न्यूज़ डेस्क महराजगंज….
महराजगंज।
सीडीओ महराजगंज गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा दिन बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण कर उसका हाल जाना | निरीक्षण में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जिसमें बीएसए सहित दस कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जिसके बाद मुख्य विकास अधिकारी ने अगले आदेश तक सभी का वेतन व मानदेय वाधित करने का निर्देश दे दिया।
मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल दिन बुधवार को दिन में 11 बजकर 10 मिनट पर बीएसए कार्यालय पहुंचे। निरीक्षण में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष सिंह, जिला समन्वयक निर्माण वीरेंद्र सिंह, जिला समन्वयक बालिका रुद्रप्रताप सिंह, जिला समन्वयक एमआईएस दिनेश मिश्रा व जिला समन्वयक एमडीएम शैलेंद्र वर्मा कार्यालय में नहीं मिले। इसके साथ ही कनिष्ठ सहायक कुलदीप चौधरी, वरिष्ठ सहायक सरस्वती शर्मा व राजीव कुमार चौरसिया, परिचारक फिरोज अहमद, कंप्यूटर आपरेटर भोलेंद्र श्रीवास्तव भी कार्यालय में मौजूद नहीं मिले, जिस पर उन्होंने सभी के वेतन व मानदेय को अगले आदेश तक रोकने के निर्देश दिए। कार्यालय में सफाई व्यवस्था बेहतर मिलने पर उन्होंने संतोष जताया। अनुदेशकों के मानदेय के संबंध में सहायक लेखाकार की ओर से बताया गया कि मानदेय भेजे जाने की प्रक्रिया को पूरा करा लिया गया है। उन्होंने निर्देशित किया कि दीपावली से पूर्व सभी का भुगतान कर दिया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी से कंप्यूटर आपरेटरों ने की मानदेय कम देने की शिकायत
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में निरीक्षण के दौरान सहायक लेखाकार अनूप गुप्ता, कंप्यूटर आपरेटर शिवराम, तथा कंप्यूटर आपरेटर सोनम सिंह ने बताया कि संबंधित फर्म की ओर से उन्हें कम मानदेय दिया जा रहा है वहीं उसे देने में लेटलतीफी भी की जा रही है। जिस पर सीडीओ ने बीएसए को मोबाइल पर निर्देशित किया कि वे संविदा कर्मियों के मानदेय संबंधी समस्या का नियमानुसार समाधान कराएं तथा तीन दिन के अंदर उसकी सूचना भी उपलब्ध कराएं।