खुदकुशी की सूचना पर पहुंची पुलिस, परिजनों का रो रो बुरा हाल
न्यूज डेस्क फरेंदा….(कलामुद्दीन की रिपोर्ट)
फरेंदा/महराजगंज ।
महराजगंज थाना कोतवाली क्षेत्र के बागापार चौकी अन्तर्गत ग्राम सभा बागापार खास मे 40 वर्षीय व्यक्ति ने आज दिन रविवार समय 12:00 बजे घर से दक्षिण आम के बागीचे मे आर्थिक स्थिति से तंग आकर आम के पेड से गले मे रस्सी लगाकर खुदखुशी कर लिया सूचना पर पहुची बागापार चौकी की पुलिस ने शव को कब्जे मे करके पीएम के लिए महराजगंज भेज दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बागापार खास निवासी हरिशंकर गौड पुत्र रामनाथ उम्र 40 वर्ष आज दोपहर समय करीब 12:00 बजे आर्थिक स्थिति से तंग आकर घर से दक्षिण आम के बागीचे मे डाल मे रस्सी बॉधकर खुदखुशी कर लिया परिजनो जब उसे खोजते हुए आम के बागीचे की तरफ गये तो शव आम के पेड से लटकता देख शोर मचाया शोर शराबे को सुन आस पास के भारी संख्या मे भीड इकट्ठा हो गयी किसी ने घटना की सूचना स्थानीय चौकी प्रभारी को दिया सूचना मिलते ही बागापार चौकी प्रभारी विजय कुमार द्विवेदी अपने सहयोगीयो के साथ घटना स्थल पर पहुच कर जायजा लिया साथ ही शव का पंचनामा कराने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए महराजगंज भेज दिया बताते चले कि मृतक हरिशंकर के घर की माली हालत ठीक न होने के कारण परिवार चलाने के लिए प्राइवेट कम्पनी (समूह)से कुछ रुपये ब्याज पर ले लिया था जिसका किस्त लेने आज सुबह प्राइवेट कम्पनी (समूह)का कर्मचारी घर आया और पैसा न रहने के कारण वह पैसा नही दे सका और इसी तनाव को लेकर आम के बागीचे मे जाकर खुदखुशी कर लिया| मृतक हरिशंकर चार भाइयों मे तीसरे नंबर का था बडा भाई भोला शिवशंकर ,व सबसे छोटा भाई रमाशंकर है। जिसमे बडे भाई भोला का मौत हो चूका है|सभी भाई अलग अलग रहते हैं| मॄतक हरिशंकर के पास पत्नी सुमन के अलावा तीन लडकी व एक लडका है जिसमे बडी लडकी काजल ,रुची ,गुडिया व सबसे छोटा लडका धैर्य है ।जो 3 वर्ष का है घटना के बाद से सभी परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है|