अधिकारियों के समझाने के बाद लोग शांत हुए ग्रामीण
न्यूज़ डेस्क बृजमनगंज….(कलामुद्दीन की रिपोर्ट)
बृजमनगंज/महराजगंज |
धानी बाजार क्षेत्र के हथियागढ़ गांव में मारपीट के मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज ग्रामीणों ने धानी बाजार मुख्य चौराहे पर हाईवे जाम कर दिया। करीब एक घंटे मार्ग जाम आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया | मामले किम गंभीरता को देखते हुए मौके पर पंहुचे अधिकारियों के समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए।
मिली जानकारी के अनुसार, बृजमनगंज थाना क्षेत्र की ग्राम सभा हथियागढ़ के टोला रखौना निवासी जोखन सहानी के पुत्र प्रदीप सहानी (30) सात दिसंबर को गांव में शादी कार्यक्रम से एक बजे रात को लौटकर घर आ रहे थे। गांव के बाहर पुलिया के पास पहले से मौजूद लोगों ने प्रदीप को घेर कर लाठी-डंडे से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि बृजमनगंज पुलिस ने मामले में लीपापोती करते हुए कार्रवाई के नाम पर हल्की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर खामोश हो गई। सड़क जाम होने के दौरान मौके पर पहुंचे सीओ फरेंदा कोमल प्रसाद मिश्रा और उप जिलाधिकारी मुकेश सिंह के आश्वासन पर परिजन और ग्रामीण शांत हुए। सीओ फरेंदा ने बताया कि घायल युवक की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद धारा में बढ़ोतरी कर दी जाएगी।