विधायक की पत्नी नसीम, भाई अरसद और आसिफ ने की मुलाकात की
न्यूज़ डेस्क महराजगंज..(एडिटर अरुण वर्मा की रिपोर्ट)
महराजगंज/उत्तर प्रदेश |
पत्नी बोलीं- उन्हें बहुत दूर भेज दिया
इरफान की पत्नी जेल के बाहर मौजूद थीं। उन्होंने इरफान को देखते ही हाथ हिलाया। इरफान का काफिला रवाना होने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि उन्हें बहुत दूर भेज दिया। पता नहीं वहां तक बच्चे मिलने जा पाएंगे या नहीं? मुझे सरकार से सिर्फ इतना कहना कि उन्हें जहां भी रखे, बस सुरक्षा का ध्यान रखे।सपा विधायक सोलंकी से जेल में मिले परिजन
कानपुर जेल से महराजगंज जेल में लाए गए सपा विधायक इरफान सोलंकी से शुक्रवार दोपहर को उनकी पत्नी नसीम, भाई अरसद और आसिफ ने मुलाकात की। हालांकि परिजन मीडिया से बात करने में कतराते रहे, उन्होंने कहा कि विधायक ने दुआ करने की अपील की है।सपा विधायक इरफान सोलंकी बुधवार को पूरी रात करवटें बदलते रहे। जेल मैनुअल के अनुसार उन्हें आम बंदी की तरह रखा गया है। बृहस्पतिवार सुबह उन्होंने पढ़ने के लिए अखबार मांगा, लेकिन नियम के अनुसार अतिरिक्त सुविधा नहीं दी गई। जेल में बने टेलीफोन बूथ से उन्होंने घर पर बातचीत की। जिला कारागार के सामने बृहस्पतिवार को कुछ सपा नेता पहुंच गए। उन्हें पता चला था कि सपा विधायक पेशी पर जाने वाले हैं। काफी देर तक सपा नेता अपनी गाड़ी खड़ी कर इधर-उधर टहलते रहे। दरअसल, सपा के ट्विटर हैंडल से यह जानकारी दी गई कि सपा विधायक को महराजगंज जिला जेल से कहीं और शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। इसके बाद सपा कार्यकर्ता जेल के बाहर पहुंच गए। इस दौरान विंद्रेश कन्नौजिया, जितेंद्र यादव, तसौर हुसैन, राहुल मिश्रा, अमरनाथ आदि मौजूद रहे।
सपा के निर्वतमान जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने बताया कि ऐसी सूचना मिली थी कि सपा विधायक को पेशी पर ले जाया जाएगा, लेकिन यहां आने पर सही जानकारी नहीं मिल रही है। ऐसा लगा रहा है कि सरकार जानबूझकर सपा विधायक को परेशान करने की कोशिश कर रही है। उधर, जेल प्रशासन सपा विधायक को कहीं और ले जाने की बात से इन्कार कर दिया।
Breaking News:
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना
- प्रधान जी आपका ध्यान किधर है? खतरा तो इधर है!
- जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी निस्तारण का खुलासा: उत्तर प्रदेश में ई-गवर्नेंस पर सवाल..?