$ आज की मध्यरात्रि से 20 नवम्बर की मध्यरात्रि तक भारत नेपाल की सीमा रहेगी सील
$ सीमा पर तैनात कस्टम सहित एसएसबी के अधिकारियों से की बात, दिया निर्देश
न्यूज़ डेस्क ठूठीबारी …..(बबिता शर्मा की रिपोर्ट)
ठूठीबारी/महराजगंज।
मित्र राष्ट्र नेपाल में आगामी 20 नवंबर को होने वाले प्रतिनिधि सभा व राज्य सभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार की दोपहर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ० कौस्तुभ के साथ जनपद के आला अधिकारियों ने अचानक ठूठीबारी पहुंच कर भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा का जायजा लिया।
20 नवंबर को नेपाल में होने चुनाव को लेकर अंतराष्ट्रीय सीमा करने व चौकसी बरतने को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। वही कस्टम अधीक्षक संजीव चौधरी से बार्डर की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।
बार्डर सुरक्षा दृष्टि से तैनात 22वी वाहिनी एसएसबी बीओपी प्रभारी निरीक्षक जयंता घोस से सुरक्षा के बारे में भी पूछताछ की, तस्करी व घुसपैठ को लेकर चर्चा की और चौकस रहने का भी निर्देश दिया। इसके बाद स्थानीय कोतवाली का निरीक्षण करने पहुंचे एसपी ने कोतवाली कार्यालय से लगायत बैरक, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, मेस सहित परिसर की साफ-सफाई को देखा।
निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियो को दूर करने हेतु निचलौल सीओ सूर्यबली मौर्य व कोतवाली प्रभारी जेपी यादव को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान नौतनवा सीओ अनुज सिंह, एसआई अजय कुमार, प्रभाकर सिंह, विक्रम बहादुर सिंह, राजेश सिंह, लेखपाल मनीष पटेल समेत कई अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।