सांसद रवि किशन ने भोजपुरी में संबोधन कर सभी का मोह लिया मन
महराजगंज सहित आसपास के जनपदों के होनहार बच्चों के लिए अच्छा प्लेटफार्म है महराजगंज महोत्सव : पंकज चौधरी
न्यूज डेस्क महराजगंज…
विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसवाल ने भी विचार व्यक्त किए। महोत्सव में आये सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए डीएम सत्येंद्र कुमार ने कहा कि जिले में प्रतिभाशाली कलाकार मौजूद हैं, ऐसे आयोजनों से उन्हें अपने अपने क्षेत्रों में बढ़ावा मिलेगी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार सिंह सहित तमाम जनप्रतिनिधि व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे ।
महराजगंज महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर आरपीआईसी की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, जेके मांटेसरी स्कूल के बच्चों ने राजस्थानी नृत्य व सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चों ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया। वही मलवरी कांवेंट स्कूल की छात्रा परी अग्रवाल ने गणेशा श्री गणेशा नामक वंदना प्रस्तुत किया। इसके बाद रंगारंग कार्यक्रमों की झड़ी सी लग गई जिसमे इन स्कूलों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा से सभी को कायल बना दिया |मंत्री
रंगोली बनाने में साधुशरण भारद्वाज, दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज, सिटी मांटेसरी, एंग्लो संस्कृत इंटर कॉलेज, सेंट जोसेफ स्कूल, पंडित दीनदयाल स्कूल, अनूप पब्लिक स्कूल, महराजगंज इंटर कॉलेज, हालमार्क, पैरामाउंट एकेडमी, कास्मापोलिटन व ध्रुवनरायन विद्यालय, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज, आरके सनशाइन,
जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज, कंपोजिट विद्यालय बंजारी पट्टी व माडर्न इंटरनेशनल स्कूल, के छात्र-छात्राओं ने रंगोली बना सभी को अपनी तरफ आकर्षित कर लिया।
क्या कहा महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर गोरखपुर के अभिनेता/ सांसद रवि किशन ने सुनते है…
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों व अधिकारियों ने जिले की उपलब्धियों व उनके इतिहास को बताने वाली अरुणोदय नामक स्मारिका व महराजगंज में पर्यटन संबंधी पत्रिका का भी विमोचन किया।