युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए युवती के घर के सामने शव रखकर विरोध जताया
न्यूज़ डेस्क नौतनवा…
नौतनवा/महराजगंज |
नौतनवा तहसील क्षेत्र के एक गांव में युवती से मिलने गए युवक की परिजनों व ग्रामीणों ने शुक्रवार रात खंभे से बांध पिटाई कर दी। शनिवार भोर में प्रेम-प्रसंग की घटना से क्षुब्ध युवक ने गांव के बाहर बगीचे में पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए युवती के घर के सामने शव रखकर विरोध जताया। है। वही पुलिस इस पूरी घटना के जांच में लगी हुई है |
नौतनवा तहसील क्षेत्र के एक गांव में युवक का गांव की ही एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। रात में वह युवती से मिलने पहुंचा। जिसकी जानकारी मिलने पर परिजनों व ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया। रात में ही पेड़ से बांध पिटाई कर दी। सूचना पर देर रात सम्पतिहा चौकी की पुलिस पहुंची। बताया जा रहा है कि पंचायत कराकर पुलिस ने युवक को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। शनिवार की भोर में युवक शौच के लिए घर से बाहर निकला। गांव के बाहर पेड़ से उसका लटकता हुआ शव मिला | इस घटना से गांव में हडकंप मच गया। युवक की मौत के बाद परिजनों ने शव युवती के घर के सामने रखकर हत्या का आरोप लगाते हुए विरोध जताया। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह लोगों को समझाकर शांत किया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही मारपीट करने वाले आरोपित फरार हैं। नौतनवा थाना के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय, नौतनवा सीओ अनुज कुमार सिंह, एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह ने मौका मुआयना किया। सीओ अनुज कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है। मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। एसपी डॉ. कौस्तुभ ने युवक के आत्महत्या करने पर गहरा दुख जताया है। मृतक युवकों के परिजनों से वार्ता कर उन्हें कार्रवाई और हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है।