नो मैन्स लैंड पर तस्करी के लिए रखी गई भारतीय खाद बरामद
न्यूज डेस्क ठूठीबारी….(बबिता शर्मा की रिपोर्ट)
ठूठीबारी/महराजगंज।
भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय बार्डर से सटे सीमावर्ती इलाकों में इन दिनों भारतीय उर्वरक व चीनी व्यापक पैमाने पर धड्डले से अवैध तस्करी के जरिए दूसरे देश नेपाल राष्ट्र को तस्करो द्वारा भेजा जा रहा है। उक्त तस्करी पर सुरक्षा एजेंसियां अंकुश लगाने में जुट गई। इसी क्रम में स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी पुलिस ने नो मैन्स लैंड के समीप से लावारिस खाद बरामद कर स्थानीय कस्टम को सुपुर्द कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ० कौस्तुभ के निर्देशानुसार जनपद में अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर खुर्द के नो मैन्स लैंड के समीप लावारिश हालत में कुल 14 बोरी भारतीय यूरिया खाद को बरामद किया है। बरामद खाद स्थल सीमा शुल्क चौकी (कस्टम विभाग के हवाले सुपुर्द कर दिया।
बताया जा रहा की उक्त भारतीय उर्वरक खाद पड़ोसी देश नेपाल राष्ट्र को अवैध तस्करी के जरिए भेजने के लिए रखी गई थी। बरामदगी टीम में चौकी इंचार्ज शैलेश प्रताप, प्रभाकर सिंह, शिवम मिश्रा, आलोक यादव, सतीश खरवार, मानिक चंद्र शामिल रहे।