शितलापुर पुलिस ने बरामद किया चार बोरी भारतीय मटर
न्यूज डेस्क निचलौल…..(विमलेश नायक हैप्पी की रिपोर्ट)
निचलौल/महराजगंज।
भारत नेपाल की सीमा पर तस्करी थमने का नाम ही नही ले रही है। चीनी तस्करी का वीडियो वायरल होने के बाद से तस्करों ने चीनी से कुछ दूरी बनाते हुए अब भारतीय मटर की तस्करी में लिप्त हो गए है। जिसकी बानगी देखने को मिली शीतलापुर चौकी क्षेत्र में जहां चौकी प्रभारी उप निरीक्षक की तत्परता से नेपाल को भेजी जाने वाली भारतीय मटर बरामद कर निचलौल कस्टम के सुपूर्द कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ0 कौस्तुभ के दिशा निर्देश के क्रम में रविवार की सुबह उ0नि0 मनीष पटेल मय हमराह हे0का0 उपेन्द्र सिंह, का0 राजेश कुशवाहा, का0 लालू पटेल क्षेत्र में गस्त के लिए निकले थे कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम शीतलापुर के खेसरहा में 20 कड़ी रोड पर बार्डर से 100-150 मीटर दूर केला के खेत में से 04 बोरी भारतीय मटर रखा मिला। जिसे तस्करों ने छिपा कर रखा था। सूचना पर उक्त पुलिस बल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त मटर को बरामद कर थाना स्थानीय पर अन्तर्गत धारा 10 कस्टम एक्ट पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही के लिए निचलौल कस्टम के सुपूर्द कर दिया गया।बरामदगी पुलिस टीम में उ0नि0 मनीष पटेल चौकी प्रभारी, हे0का0 उपेन्द्र सिंह, का0 राजेश कुशवाहा, का0 लालू पटेल रहे।