बारिश धमने के बाद, खिली धूप मिली राहत
न्यूज़ डेस्क महराजगंज…
महराजगंज। नेपाल के पहाड़ो से निकलकर महराजगंज जनपद में बहने वाली राप्ती व रोहिन नदी बुधवार को भी लाल निशान को छुती हुई मिली। जिससे बंधे के किनारे रहने वाले ग्रामीणों की चिंता बढ़ी हुई है। वहीं गंडक, प्यास व चंदन नदी के जलस्तर में गिरावट दर्ज की गई जबकि महाव नाला में भी जल स्तर कम होता दिखा|
अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड द्वितीय राजीव कपिल ने बताया कि मंगलवार की तुलना में बुधवार को रोहिन नदी के जलस्तर में .28 मिलीमीटर की कमी आई है, मगर वह खतरे के निशान से अभी भी 0.70 मिलीमीटर उपर बह रही है। राप्ती नदी के जलस्तर में मंगलवार की तुलना में 0.08 मिलीमीटर की बढ़ोत्तरी पाई गई। गंडक नदी खतरे के निशान से 0.60 मीटर, चंदन नदी 1.05 मीटर तथा प्यास नदी 0.40 मिलीमीटर नीचे बहती पाई गई। महाव नाले का जलस्तर कम मिला। हालांकि जिले में बुधवार की सुबह आठ बजे तक तीन मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। 10 बजे के बाद खिली धूप दिन भर जारी रही।